Posted inक्रिकेट

इधर फाइनल में पहुंची RCB, उधर दिग्गज क्रिकेटर का अचानक हो गया निधन

Rcb-Reached-Finals-As-David-Trist-Passed-Away

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम के फैन्स इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब उनके चेहरे पर मुस्कान है। लेकिन IPL 2025 के इसी जश्न के माहौल के बीच क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है।

एक दिग्गज क्रिकेटर का अचानक निधन हो गया है। क्रिकेट में योगदान देने वाली एक अहम शख्सियत के अचानक चले जाने से खेल जगत शोक में डूबा है।

इस खिलाड़ी का अचानक हुआ निधन

हम जिस दिग्गज क्रिकेटर की बात कर रहे हैं वो न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डेविड ट्रिस्ट हैं, जिनका गुरुवार को 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ट्रिस्ट उस टीम के कोच थे जिसने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी (तब आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी) का खिताब जीता था।

आईपीएल 2025  के दौरान जहां RCB  के युवा खिलाड़ियों की चमक और जोश हर किसी का ध्यान खींच रहा है, वहीं ऐसे समय में एक अनुभवी क्रिकेट शख्सियत का जाना इस खेल की गहराई को और भी भावुक बना देता है।

अपने खेल के दिनों में उन्होंने कैंटरबरी के लिए दाएं हाथ के मीडियम पेसर के रूप में खेला था। 1968 से 1982 तक चला उनका फर्स्ट-क्लास और लिस्ट-ए करियर उनके कोचिंग सफर की नींव बना। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कई देशों की टीमों को कोचिंग दी।

यह भी पढ़ें-Virat Kohli जानबूझकर लेते हैं जूनियर खिलाड़ियों से पंगा? ये रहे 5 सबूत

कोचिंग के बाद की ज़िम्मेदारियाँ

न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय टीम के कोच बनने से पहले ट्रिस्ट कैंटरबरी, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और नीदरलैंड्स की टीमों को कोचिंग दे चुके थे। साल 1999 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज स्टीव रिक्सन की जगह दो साल के लिए न्यूजीलैंड की कमान संभाली थी।

कई साल कोचिंग में बिताने के बाद ब्लैक कैप्स के साथ कार्यकाल खत्म होने के बाद ट्रिस्ट क्राइस्टचर्च के ‘ओल्ड कोलेजियन्स क्रिकेट क्लब’ के कोचिंग डायरेक्टर बने। उन्होंने भारत और इंग्लैंड में भी कुछ समय के लिए कोचिंग कार्य किया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए कहा, “NZC यह सूचित करते हुए गहरा शोक व्यक्त करता है कि पूर्व ब्लैक कैप्स कोच डेविड ट्रिस्ट का कल क्राइस्टचर्च में निधन हो गया, वह 77 वर्ष के थे। NZC उनकी फैमिली के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता है।”

RCB के फाइनल में पहुंचने के बीच भावुक कर गया पल

RCB के फैन्स जहां अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने पर झूम रहे हैं, वहीं डेविड ट्रिस्ट के निधन ने क्रिकेट प्रेमियों को भावुक कर दिया है। यह पल दो विपरीत भावनाओं को एक साथ समेटे हुए है—एक तरफ IPL में एक नई शुरुआत, और दूसरी तरफ एक पुरानी किंवदंती का अंत।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रवींद्र बने कप्तान, ऋषभ की भी हुई वापसी

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version