RCB: आईपीएल 2026 (IPL 2026) को लेकर चर्चा जोरों पर हैं. सभी 10 फ्रेंचाईंजियां लगभग अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर चुकी हैं. वहीं, आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है, सामने आई खबर के मुताबिक ने इस बार चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है और बाकी सभी को रिलीज कर दिया है. आइए तो जानते हैं कि कौन हैं ये 4 खिलाड़ी जिन्हें आरसीबी (RCB) ने रिटेन किया है……
दरअसल, हम पुरूष आईपीएल की नहीं बल्कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन की बात कर रहे हैं. जिसके लिए सभी टीमों ने पर्स 15 करोड़ रुपये तय कर लिया है. बता दें कि खिलाड़ियों को रिटेन करने और उनकी रकम के आधार पर पर्स की की वैल्यू घटेगी. इसी बीच आरसीबी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. जिसमें उन्होंने सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर बाकी सभी को रिलीज कर दिया है.
किन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन?
आरसीबी ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया हैं. उनमें स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल शामिल हैं. इन सभी 4 प्लेयर्स पर आरसीबी ने कुल 8.85 करोड़ रूपये खर्च कर दिए हैं. अब ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के पास सिर्फ 6.15 करोड़ रुपये बचे हैं. जिसमें उन्हें अपनी पूरी टीम तैयार करनी है. हालांकि आरसीबी से कम पैसे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के पास है.
मुंबई ने किन 5 खिलाड़ियों को किया रिटेन?
मुंबई ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर रिटेन किया है. हरमनप्रीत के साथ नेट साइवर ब्रंट, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, भारत की युवा ऑलराउंडर अमनजोत कौर और जी कमलिनी का नाम भी शामिल हैं. मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर को रिटेन करने के लिए 3.5 करोड़ की रकम चुकाई है. जबकि भारतीय कप्तान को सिर्फ 2.5 करोड़ में ही निपटा दिया गया है.
कैसा रहा आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन?
साल 2024 में स्मृति मंधाना की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इतिहास रच दिया. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने दिल्ली कैपिटल्स को आठ विकेट से मात देकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. महिला टीम की जीत के बाद ही पुरूष टीम ने रजत पाटीदार की कप्तानी में आईपीएल 2025 का खिताब जीता.
IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो!
