Posted inक्रिकेट

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: प्लेऑफ के लिए आखिरी जंग जीतना चाहेगी RCB, इस तरह चुने अपनी dream11 टीम

Rcb-Vs-Csk-Dream-11-Prediction-Rcb-Would-Like-To-Win-Last-Battle-For-Playoffs-Choose-Your-Dream11-Team-In-This-Way

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पांच बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK Dream 11 Prediction) के बीच आज बड़ा ही रोचक मुकाबला शनिवार को बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है जो इस सीजन में लगातार हार का सामना कर रही है.

वहीं दूसरी ओर आरसीबी प्लेआँफ में जगह बनाने के काफी करीब है जिसने अपना पिछला घरेलू में जीता था और वह हर हाल में यहां बेहतरीन खेल दिखाना चाहेगी. वहीं दूसरी ओर सीएसके इस मुकाबले को जीतकर इस सीजन को शानदार तरीके से समाप्त करना चाहेगी.

RCB vs CSK Dream 11 Prediction: प्लेऑफ के लिए आखिरी दाव खेलेगी RCB

रजत पाटीदार की कप्तानी में इस सीजन आरसीबी का परफॉर्मेंस बेहद ही शानदार रहा है. बारिश से बाधित मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हारने के बाद आरसीबी ने लगातार तीन मैच जीते हैं, जिसमें एक घरेलू जीत भी शामिल है. अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम ये मुकाबले जीत लेती है तो वह टेबल टॉपर बन जाएगी और प्लेऑफ के लिए उसकी जगह पक्की होगी. टीम में इस वक्त विराट कोहली, रजत पाटीदार, टीम डेविड क्रुणाल पांड्या और देवदत्त पडिक्कल जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है जो चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.

जाते-जाते अपनी लाज बचाना चाहेगी सीएसके

पूरे सीजन संघर्ष करती रही चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद खराब क्रिकेट खेला जो इस सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. यही वजह है कि आरसीबी के खिलाफ यह मुकाबला धोनी की टीम केवल सम्मान के लिए खेलेगी जिसमें खिलाड़ियों को अपना बेहतरीन खेल दिखाकर अपने आप को साबित करना होगा. अभी ये टीम चार अंकों के साथ सबसे नीचे है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों (RCB vs CSK Dream 11 Prediction) ने अब तक 34 बार एक दूसरे का आमना सामना किया है, जिसमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने 21 मैच जीते हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 12 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.

पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु की सतह इस सीजन धीमी रही है और मौसम ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है. गेंदबाजों को उछाल और गति से अच्छी मदद मिली है, जबकि आउटफील्ड भी धीमी हो गई है. यह अब तक बेंगलुरु की आम सतह की तरह नहीं खेली गई है और आने वाले मैच से भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है. यहां स्पिनर को कुछ टर्न और मदद मिलती है लेकिन कई बार इस सपाट सतह पर विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है.

इस मैदान पर खेले गए चार मैचो में से तीन मैच दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं. एकमात्र मैच जो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में गया, वह आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को हराया था.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेटेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, शेख रशीद, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

RCB vs CSK Dream 11 Prediction

विकेटकीपर : एमएस धोनी

बल्लेबाज : डेवाल्ड ब्रेविस, विराट कोहली, शिवम दुबे, देवदत्त पडिक्कल

ऑलराउंडर : सैम कुरेन, क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जड़ेजा

गेंदबाज : जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

कप्तान पहली पसंद : सैम करन

कप्तान दूसरी पसंद : जोश हेज़लवुड

उप-कप्तान पहली पसंद : क्रुणाल पांड्या

उप-कप्तान दूसरी पसंद : रवींद्र जडेजा.

Read Also: सभी ने ठहराया लूजर, वही खिलाड़ी बना RCB का सुपरस्टार! हर मैच में गाढ़ रहा जीत का अनोखा निशान!

Exit mobile version