RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला आज बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जिसे गुजरात टाइटंस की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने जोस बटलर की तूफानी पारी के बदौलत 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर 170 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटंस का तूफानी प्रदर्शन
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला सही साबित हुआ। इस मैच (RCB vs GT) में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के बदौलत गुजरात ने बेंगलुरु की टीम को 169 रनों पर ही रोक दिया। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को कप्तान शुभमन गिल (14) के रूप में पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने गिल को लिविंगस्टन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद साई सुदर्शन (49) और जोस बटलर (73*) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी करके आरसीबी के हाथों से मैच छीन लिया। हालांकि सुदर्शन अर्धशतक पूरा करने से चूंक गए और हेजलवुड की गेंद पर जितेश शर्मा को कैच थमा बैठे। इसके बाद बटलर ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और तूफानी बल्लेबाजी करते हुए गुजरात को जीत दिलाकर दम लिया।
बटलर को रदरफोर्ड (30*) का साथ मिला। बटलर ने 39 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। वहीं रदरफोर्ड ने 18 गेंदों में एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। रदरफोर्ड ने ही लांग लेग की दिशा में छक्का जड़कर गुजरात को शानदार जीत दिलाई। आरसीबी की तरफ से जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: मनमानी पर उतरा BCCI! छोटी सी गलती के कारण भारतीय खिलाड़ी पर जड़ा बैन, अब कभी नहीं खेल पाएगा IPL
RCB का लचर प्रदर्शन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत बेहद ही खराब रही। गुजरात (RCB vs GT) के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही उनपर प्रेशर बना रखा था। उनकी सलामी जोड़ी बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुई विराट कोहली 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हुए। कोहली को अरशद खान ने आउट किया। देवदत्त पडीक्कल को 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। सिराज ने साल्ट को 14 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। कप्तान रजत पाटीदार को इशांत शर्मा ने 12 रन पर LBW आउट कर दिया।
जितेश शर्मा को 33 रन के स्कोर पर साई किशोर ने तेवतिया के हाथों कैच आउट किया। क्रुणाल पंड्या इस मैच में 5 रन बनाकर और आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों पर एक के बाद एक छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वो 54 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली और आखिर में वह प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर बोल्ड हो गए। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग की और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि साई किशोर को 2 विकेट मिले।