RCB vs KKR: आईपीएल 2025 का शनिवार को एक बार फिर आगाज हो चुका है। आपको बता दें, आईपीएल 2.0 में पहली भिड़त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच होनी थी। लेकिन आईपीएल का 58वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है। इसी के साथ केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने चकनाचूर हो गए है। वही आरसीबी प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गई है।
RCB vs KKR: रद्द हुआ मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया था। शनिवार को इस सीजन की फिर से शुरुआत हुई जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) से होना था। लेकिन यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच का टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल का गुजरात टाइटंस के खिलाफ नया अवतार! मिली गेम-चेंजिंग जिम्मेदारी
टॉप पर पहुंची आरसीबी
इस मैच (RCB vs KKR) के रद्द होने के साथ ही आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। साथ ही रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। इस सीजन आरसीबी ने अपने खिलाड़ियों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही आरसीबी 17 अंकों के साथ अंक तालिका पर टॉप पर पहुंच गई है। आपको बता दें, आरसीबी इन दोनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह 17 साल का ट्रॉफी का सूखा इस सीजन खत्म कर सकती है।
आईपीएल 2025 से बाहर हुई केकेआर
बारिश के चलते आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच होने वाला मैच बिना टॉस के ही रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के प्लेऑफ में पहुंचने के सपने भी चकनाचूर हो गए है। आपको बता दें, आज का मैच रद्द होने के बाद केकेआर को भी एक प्वाइंट मिला है। जिसके चलते वह 12 अंकों के सात अंक तालिका में छठे पायदान पर है। हालांकि, उसका सफर समाप्त हो गया और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ़ से पहले दिग्गज का सनसनीखेज दावा – ये टीम खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा!