RCB vs LSG: आईपीएल 16 में आज यानि सोमवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स (RCB vs LSG) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच में अपना दमखम दिखाएंगी। एक ओर जहां RCB की टीम KKR से मिली पिछली हार को भुलाकर इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी,तो वहीं LSG की टीम अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। आइए एक नजर डालें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI पर कि कौन से 11 खिलाड़ी दोनों टीमों के अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब होंगे।
दो बड़ी टीमों की लड़ाई

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज दो बड़ी टीमों की भिड़ंत होगी। फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने को देखेगी। दोनों टीमों के प्रदर्शन की अगर बात करें तो RCB ने अब तक खेले गए दो में से एक मैच जीता है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं बात अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की करें तो उन्होंने तीन में से दो में जीत और एक में हार मिली है। देखना है आज किसके सिर जीत का सेहरा होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), दिनेश कार्तिक (w), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
लखनऊ सुपर जायंट्स:
केएल राहुल (c), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई