RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 34वां मुकाबला शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बारिश के कारण ये मैच देर से शुरू हुआ, जिसके कारण मुकाबले को 14 ओवर प्रति पारी कर दिया गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 14 ओवरों में 96 रनों का टारगेट दिया। जवाब में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में ही पांच विकेट के नुकसान पर 98 रन बना डाले और 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। RCB के बल्लेबाजों ने यहाँ बेहद खराब खेल दिखाया, जिसके चलते उन्हें घर पर लगातार तीसरी हार मिली।
पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा दिए गए 96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स किंग्स की टीम की पारी भी लड़खड़ाई हुई नजर आई, लेकिन उन्होंने 12.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। इस मैच (RCB vs PBKS) में पंजाब की ओर से प्रियांश आर्या 16, प्रभसिमरन सिंह 13 रन पर आउट हुए। इसके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खामोश रहा और वह 10 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए।
जोस इंग्लिस 17 गेंद पर 14 रन पर पवेलियन लौटे। वहीं, शशांक सिंह 1 रन बनाकर चलते बने। मगर, इसके आबाद नेहाल वडेरा ने मोर्चा संभाला और 19 गेंदों में 33* रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस 7*(2) रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे। मार्कस ने छक्का लगाकर पंजाब को लक्ष्य के पार पहुंचाया और 5 विकेट से जीत दिलाई।
आरसीबी बल्लेबाजों का फ्लॉप प्रदर्शन
पंजाब किंग्स (RCB vs PBKS) ने बारिश से बाधित इस मैच में टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उनका यह फैसला सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और उसकी आधी टीम 33 रन पर पवेलियन लौट गई। आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। टिम डेविड के अलावा सिर्फ कप्तान रजत पाटीदार ही दहाई अंक तक पहुंच सके। आरसीबी का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके और टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।
लेकिन अंत में टिम डेविड ने 26 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए जिससे आरसीबी 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन बनाने में सफल रहा। टिम डेविड के अलावा सिर्फ कप्तान रजत पाटीदार ही दहाई अंक तक पहुंच सके। पाटीदार 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसेन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स! प्लेऑफ में पहुंचने के लिए करना होगा यह असंभव काम