Rcb-Will-Not-Get-The-Trophy-Even-In-Ipl-2025-This-Player-Will-Spoil-All-Efforts

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम उन बदकिस्मत फ्रेंचाइजी में से एक है जो अभी तक इस टूर्नामेंट की चैंपियन नहीं बन पाई है। भले ही यह टीम करोड़ों फैंस के दिलों में राज करती है, लेकिन उसे ट्रॉफी पर अपना नाम लिखावना अभी तक नसीब नहीं हुआ है।

वहीं, अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी आरसीबी का ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर होता नजर आ रहा है। 35 वर्षीय खिलाड़ी अगले सीजन में RCB के लिए काफी मांगा साबित हो सकता है।

IPL 2025 में ये खिलाड़ी फेरेगा किए कराए पर पानी!

Bhuvneshwar Kumar

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने कई बड़े खिलाड़ियों पर बड़ा दांव लगाया था। और रोमारियो शेफर्ड, फिल साल्ट, लियम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल कर अपनी टीम मजबूत की है। हालांकि, इस बीच बैंगलोर ने एक ऐसे खिलाड़ी को अपने खेमे में शामिल किया है जो आईपीएल 2025 में टीम के लिए काफी महंगा साबित हो सकता है।

इस खिलाड़ी का हालिया कुछ खास नहीं रहा है। साथ ही वह अब उतने प्रभावशाली नहीं रह गए हैं। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर भुवनेश्वर कुमार हैं।

यह भी पढ़ें: अंजिक्य रहाणे पर मेहरबान हुई बीसीसीआई, फेयरवेल मैच खेलने के लिए टीम इंडिया में दिया आखिरी मौका

हाल ही में महंगा साबित हुए ये खिलाड़ी

Bhuvneshwar Kumar

दरअसल रॉयल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ा था। लेकिन भुवि के हालिया प्रदर्शन पर नजर डाले तो वे काफी महंगे साबित हुए है। आपको बता दें, भुवनेश्वर कुमार मौजूदा डीवाई पाटिल टी20 प्रतियोगिता में महंगे साबित हुए हैं।

आपको बता दें, डीवाई पाटिल रेड की ओर से खेलते हुए भुवनेश्वर ने पिछले दो मैचों में बहुत ज़्यादा रन लुटा दिए हैं, जिससे आईपीएल 2025 के लिए टीम प्रबंधन चिंतित हो गया होगा। भुवि के हालिया प्रदर्शन को देख अब माना जा रहा है कि वे आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी के किए कराए पर पानी फेर सकते है।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर से बाहर होते ही ये खिलाड़ी हुआ पैसे वाला, हाथ लगा करोड़ों का खजाना