Posted inक्रिकेट

IPL 2024 में आरसीबी इन 5 खिलाड़ियों को करेंगी रिलीज, तो फाफ से कप्तानी छिनकर इस दिग्गज को देगी कमान

Rcb-Will-Release-These-5-Players-In-Ipl-2024

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) को शुरू होने में भले ही अभी काफी समय है, लेकिन फ्रेंचाइजियां दो महीने के टूर्नामेंट के लिए पूरे साल तैयारी करती है और ख़िताब जीतने की फुल प्रूफ प्लानिंग करती है। इसी क्रम में कुछ टीमें अगले सीजन से पहले अपनी टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती हैं।

आईपीएल की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी अगले सीजन अपना पहला ख़िताब जीतने की तैयारियों में जुटी है। आईपीएल 2024 से पहले होने वाले ऑक्शन में आरसीबी का टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। साथ ही टीम का कप्तान भी बदला जा सकता है।

फाफ डु प्लेसिस नहीं होंगे कप्तान

Faf Du Plessis

आईपीएल 2023 का लीग स्टेज खत्म होने पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 टीमों की अंक तालिका में छठे स्थान पर थी। उन्होंने 14 में से 6 मैच जीते, जबकि इतनों में ही उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी। फाफ डु प्लेसिस का बतौर बल्लेबाज तो प्रदर्शन काफी शानदार रहा, लेकिन एक कप्तान के रूप में वे अधिक प्रभाव नहीं डाल सके।

डु प्लेसिस ने आईपीएल 2023 में खेले 14 मुकाबलों में 56.15 की बेहतरीन औसत और 153.68 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले। ऐसे में टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि कप्तानी के दबाव के चलते उनके प्रदर्शन में कोई गिरावट न आए और उनकी जगह नया कप्तान नियुक्त किए जाने की पूरी संभावना है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: चीते की तरह झपटा मार के पकड़ी गेंद, सुपरमैन की तरह किया रन आउट, सूर्यकुमार यादव ने दिखाया गजब का नजारा

यह खिलाड़ी संभालेगा आरसीबी की कप्तान

Royal Challengers Bangalore

फाफ डु प्लेसिस के स्थान पर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। कोहली ने इससे पहले आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। मगर वे अब एक बार फिर यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं। कोहली ने साल 2013 में आरसीबी की कप्तानी संभाली थी और तबसे टीम की अगुवाई कर रहे थे। बतौर कप्तान उनके रिकॉर्ड की बात करें, तो उन्होंने 9 वर्षों की कप्तानी में कुल 140 मुकाबलों में बैंगलोर की अगुवाई की। इनमें से 66 मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 70 में उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है रिलीज़

Dinesh Karthik

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन से पहले आरसीबी कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है। रिलीज़ होने की संभावित सूची में अधिकतर खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा परफॉर्म नहीं किया था। तेज गेंदबाज शाहबाज अहमद, अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक, ऑलराउंडर करन शर्मा, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और रीस टोपली ऐसे नाम हैं, जिनके ऊपर टीम से ड्राप होने की तलवार लटक रही है।

इनके स्थान पर आरसीबी का टीम मैनेजमेंट कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करना चाहेगी, जो अभी अच्छी फॉर्म में हो और टीम को अगले सीजन चैंपियन बनाने में योगदान दें सकें।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे पता है कब कैसा खेलना है..’, 5 विकेट लेकर फूला मोहम्मद शमी का सीना, रोहित-द्रविड़ को इशारो-इशारो में दिया करारा जवाब

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version