Posted inक्रिकेट

8 गेंदों से बना ‘लीजेंड’, अब बिना मैच खेले RCB को बनाएगा IPL 2025 चैंपियन

Rcbs-Silent-Weapon-For-Ipl-2025-Glory

RCB : IPL 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) इस बार खिताब जीतने के बेहद करीब नजर आ रही है। टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रहा है और कई मुश्किल मुकाबले भी उन्होंने अपने दम पर पलटे हैं।

दिलचस्प यह है कि इस बार टीम के डगआउट में एक ऐसा दिमाग बैठा है, जो सिर्फ 8 गेंदों में लीजेंड बन गया और अब वही खिलाड़ी मैदान पर उतरे बिना टीम को चैंपियन बनाने की ओर अग्रसर है।

सिर्फ 8 गेंदें, जो बन गईं ‘लीजेंड्री’

हम बात कर रहे हैं दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की, जिन्होंने केवल 8 गेंदों से अपनी महानता साबित कर दी थी, मार्च 2018 में खेले गए निदहास ट्रॉफी फाइनल में जब भारत को आखिरी दो ओवर में 34 रन चाहिए थे, तब कार्तिक 19वें ओवर में क्रीज़ पर आए।

कार्तिक के सामने थे बांग्लादेश के रूबेल हुसैन और इस बल्लेबाज़ ने उनके एक ओवर में ही 21 रन ठोंक दिए। उस पारी ने मैच की दिशा ही पलट दी और भारत जीत की दहलीज पर पहुंच गया। कुल मिलाकर कार्तिक ने सिर्फ 8 गेंदों में 29 रन बनाते हुए भारत को जीत दिला दी थी।

उस पारी में तीन छक्के और दो चौकों ने जैसे दिनेश कार्तिक की छवि को ‘मैच फिनिशर’ के रूप में अमर कर दिया। इसी यादगार प्रदर्शन ने उसे क्रिकेट इतिहास में खास मुकाम दिलाया। फैंस आज भी उस पारी को भारतीय क्रिकेट के सबसे रोमांचक लम्हों में गिनते हैं।

यह भी पढ़ें-धाकड़ कांड के बाद बीजेपी नेता के बेटे का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, बिना कपड़ों के औरत के साथ की गंदी हरकत

अब ड्रेसिंग रूम से रच रही है RCB की जीत की कहानी

अब कार्तिक आईपीएल (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बल्लेबाजी कोच और मेंटर बन चुका है। दिनेश कार्तिक के मार्गदर्शन में RCB के बल्लेबाज़ों ने इस सीजन में नई ऊर्जा और रणनीति के साथ खेला है।

चाहे पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत करनी हो या डेथ ओवर्स में तेजी से रन बटोरने हों, हर स्थिति में टीम के बल्लेबाजों ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा। हर मोर्चे पर टीम ने बेहतरीन बैटिंग डिसिप्लिन और प्लानिंग का प्रदर्शन किया है।

ट्रॉफी से बस एक कदम दूर

RCB की टीम अब खिताब से केवल एक जीत दूर है और फैंस को उम्मीद है कि जिस खिलाड़ी ने कभी 8 गेंदों से चमत्कार कर दिखाया था, वह अब बिना बैट उठाए अपने अनुभव और रणनीति से टीम को पहली बार IPL चैंपियन बना देगा।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 7 लंबे खिलाड़ियों का हुआ चयन

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version