Posted inक्रिकेट

RCBvsLSG: हार के बाद Kl Rahul को लगा एक और झटका, आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप

Kl Rahul

इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बीती रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच में मिली हार के साथ ही लखनऊ के कप्तान Kl Rahul को एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल केएल राहुल पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं Kl Rahul के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस को भी फटकार लगी है।

मैच में मिली हार के बाद Kl Rahul पर लगा ये जुर्माना

दरअसल इस सीजन में Kl Rahul की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तीसरी हार मिली है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 रनों से इस मैच में जीत हासिल कर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया, तो वहीं लखनऊ टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में मिली हार के साथ ही केएल राहुल को डबल झटके लगे है। बता दें राहुल को मैच के दौरान IPL नियमों के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। हालांकि उन्होंने भी अपनी गलती को माना है। ऐसे में राहुल पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक-

“लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हुए मुकाबले में आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जिसके चलते उनपर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. कप्तान ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है.”

मार्कस स्टोइनिस को लगी फटकार

वहीं, लखनऊ टीम के स्टार ऑलराउंडर को भी IPL नियमों के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। उन्होंने भी अपनी गलती को माना है। ऐसे में स्टोइनिस पर जुर्मान तो नहीं लगा, लेकिन उन्हें फटकार जरूर लगी है। दरअसल, स्टोइनिस को जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर की दूसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। तब आउट होने के बाद स्टोइनिस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और वे भड़क गए थे।

Exit mobile version