Posted inक्रिकेट

संजू सैमसन–राजस्थान रॉयल्स के रिश्ते में खटास की असली वजह आई सामने, इस खिलाड़ी से है कनेक्शन

Real Reason Behind The Rift In Sanju Samson'S Relationship With Rajasthan Royals Revealed, Connected To This Player.

Sanju Samson : संजु सैमसन को लेकर हाल ही में खबरें सामने आई थी की धाकड़ बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर अन्य टीम में ट्रेड हो सकते है। जिसके बाद से यह कहा जा रहा है की स्टार बल्लेबाज और फ्रेंचाईजी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है, ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी अब टीम का साथ छोड़ सकते है। इस दौरान अब संजु सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से रिश्तें खराब होने की असली वजह सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खिलाड़ी की वजह से संजु और फ्रेंचाईजी के बीच दूरियाँ बढ़ीं। आगे इस पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Sanju Samson इस वजह से हुए फ्रेंचाईजी से नाराज

Sanju Samson

भारतीय क्रिकेटर संजु सैमसन पिछले कई संस्करण से राजस्थान रॉयल्स का नेतृत्व करते हुए नजर आ रहे है, उनके कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया। ऐसी खबरें सामने आ रही है की आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले फ्रेंचाईजी ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया, राजस्थान के कप्तान संजु सैमसन इस निर्णय से खुश नहीं थे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जोस बटलर ने कमाल का प्रदर्शन किया था, खासतौर पर आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित किया था। ऐसा माना जा रहा है संजु इसी वजह से टीम से दुखी है और आगामी संस्करण राजस्थान से अपना रास्ता अलग करना चाहते है।

चेन्नई ने ठुकराया प्रस्ताव

ऐसी खबरें थी की संजु सैमसन को ट्रेड करने के लिए चेन्नई और राजस्थान की फ्रेंचाईजी के बीच बातचीत चल रही है। इस दौरान यह कहा जा रहा था राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाईजी संजु सैमसन के बदले सीएसके से रवींद्र जडेजा अथवा शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों में से किसी एक को अपने टीम में शामिल करना चाहती थी। खबरों के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI हुई फिक्स, सूर्या, गिल, संजू, हार्दिक…..

ये टीम कर सकती है ट्रेड

आईपीएल 2026 में संजु सैमसन को शामिल करने के लिए कई और टीमें रुचि दिखा सकती है, प्रशंसकों और एक्सपर्ट्स का यह मानना है की कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस भी संजु सैमसन को ट्रेड कर सकती है। फैंस के अनुसार अगर संजु सैमसन कोलकाता टीम में शामिल होते है तो उन्हे केकेआर की फ्रेंचाईजी आईपीएल 2026 के लिए टीम का कप्तान भी घोषित कर सकती है।

संजु सैमसन से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version