Realme ने MWC 2022 में अपनी Realme GT सीरीज को लांच किया था। जिसमें GT2 और GT दो स्मार्टफोन दमदार स्नैपड्रैगन चिपसेट 50MP प्राइमरी सेंसर और 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किये गये है. इसी इवेंट में कंपनी ने अपनी नई Realme Book Prime और Realme Buds Air 3 डिवाइसों को भी लांच किया है. तो चलिए एक नज़र डालते है दोनों ही प्रोडक्ट्स के प्राइस और फीचर्स पर.
Realme Book Prime के फीचर्स और प्राइस
कंपनी का यह लेटेस्ट लैपटॉप पिछले रियलमी प्रोडक्ट्स की ही तरह स्लिम और स्लीक डिजाईन के साथ आता है. लैपटॉप में 14.2-इंच की IPS LCD डिस्प्ले 2160×1440 रेज़ोलुशन के साथ दी गई है. डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 3:2 रखा गया है. डिस्प्ले के चारों तरफ आपको काफी पतला बेज़ेल देखने को मिलता है.
परफॉरमेंस की बात करे तो इसमें इंटेल कोर i5 प्रोसेसर आता है जो 4.5Ghz की हाईएस्ट क्लॉक स्पीड प्रदान करता है. इसके आलवा ग्राफ़िक्स के लिए यहां इंटेल Iris Xe GPU, 16GB की रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आते है. कुलिंग के लिए लैपटॉप में ड्यूल फैन कुलिंग सिस्टम मिलता है.
पॉवर के लिए यहां 54Wh बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है. कीमत की बात करे तो लैपटॉप को रियल ब्लू, रियल ग्रे और रियल ग्रीन कलर ऑप्शन में 999 यूरो और 1,099 यूरो के प्राइस टैग के साथ क्रमशः 8GB रैम और 16GB रैम ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.
Realme Buds Air 3 की स्पेसिफिकेशन
रियलमी ने अपने नये बड्स को नए बेहतर डिजाईन के साथ पेश किया है. इन बड्स में 10nm डायनामिक बेस बूस्टर ड्राईवर दिए गये है. बड्स में आपको हाइब्रिड ANC एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट दिया गया है. आस-पास की आवाज आसानी से सुनने के लिए यहाँ ट्रांसपेरेंसी मोड तथा बेहतर गेमिंग के लिए लो-लेटेंसी मोड मिला है.
बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए यह बड्स डॉल्बी अट्मोस के सपोर्ट के साथ आते है. कसरत करते हुए आप इन बड्स को आराम से इस्तेमाल कर सकते है क्योकिं यहाँ IPX5 स्वेट एंड वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन मिलता है. प्राइस की जहां तक बात है Buds Air 3 59.99 यूरो की कीमत में वाइट और ब्लू कलर ऑप्शन में लांच किये गये है.
ये भी पढ़े:
OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत
Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास