वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के दूसरे दिन आज दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने रनों की बरसात कर दी। टीम की ओर से दोनों ओपनर ने शानदार शुरुआत दी। पहली पारी का खेल खत्म होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरी पारी में जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे। देखने वाली बात होगी कि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम नामुमकिन से लगने वाले लक्ष्य को पार करने में सफल होती हैं या नहीं।
गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का दूसरे मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने हैं। टॉस जीता आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने और उन्होंने चेज करना सही समझा। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने 10वें ही ओवर में 100 रन तो वहीं 13.4 ओवर में ही 150 रन बोर्ड पर टांग दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 गेंदों में 162 रन बनाए।
दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और आरसीबी के गेंदबाजों को मैच में वापसी करने का मौका नहीं दिया। शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 84 और मेग लैनिंग ने 43 बॉल में 14 चौकों की मदद से 72 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इन पारियों की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) के अपने पहले मुकाबले में 223 रनों का विशालकाय लक्ष्य खड़ा किया।
नामुमकिन सा दिखने वाला लक्ष्य

वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का दूसरे मैच में आज एक बार फिर रनों की जमकर बारिश हुई। दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जा रहे मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहली पारी में 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दोनों ओपनर ने शानदार प्रदर्शन किया और शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 84 और मेग लैनिंग ने 43 बॉल में 14 चौकों की मदद से 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
उनकी इन पारियों ने टीम को एक विशालकाय स्कोर तक पहुंचाया। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच को जीतना है तो उन्हें 224 रन बनाने हैं। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग(WPL) में अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। इससे पहले कल के मैच में मुंबई इंडियंस ने 207 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले मुकाबले में थर्ड अंपायर बने सचिन तेंदुलकर, फैंस आवाज सुन कर हुए खुश, तो दिया ऐसा रिएक्शन