Posted inक्रिकेट

देशभर में आई सरकारी नौकरी की बहार, केंद्र और राज्य सरकार के इन विभागों में आई भर्ती

देशभर में आई सरकारी नौकरी की बहार, केंद्र और राज्य सरकार के इन विभागों में आई भर्ती

देशभर में सरकारी नौकरियों की भरमार है। लॉकडाउन के बावजूद भी देश में सरकारी बैंकों लगातार निकल रहे हैं, इसके अलावा पुरानी नौकरियों के आवेदन की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया गया है।]इस तरह की नौकरियों की संख्या में इजाफा हो गया है। अब आपको तय करना है कि आप किस तरह की नौकरी की तलाश कर रहे हैं और किस विभाग में नौकरी की तलाश है। एक बार यह तय करने के बाद आसान हो जाएगा कि आपको किस नौकरी के लिए आवेदन करना है। इसके साथ ही उसी तरह की नौकरी खोज द्वारा उनके लिए आवेदन कर लें।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर (IIT भुवनेश्वर) भर्ती अधिसूचना 2021

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (IIT भुवनेश्वर) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर (IIT भुवनेश्वर) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए 15 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 16 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जनवरी 2021

एम्स भर्ती का आवेदन

इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या एमसीए या ऐसी ही योग्यता की डिग्री होनी चाहिये। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार 4 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते है। एम्स में 2 पद फिजियोथेरेपिस्ट के लिए है। 6 पद टेक्निशियन (रेडियोलोजी) के लिए रिक्त है। बॉयज होस्टल में 1 वार्डन और 1 गर्ल्स हॉस्टल के लिये वार्डन का पद रिक्त है। प्रोग्रामर के लिए 2 और ऑडिओमेट्री टेक्निशन के लिए 1 पद है।

OSSSC रेडियोग्राफर भर्ती 2021

ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (OSSSC) ने ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के तहत 7 मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में जिला कैडर में रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार osssc.gov.in पर ऑनलाइन मोड से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। OSSSC रेडियोग्राफर भर्ती 2021के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 7 जनवरी 2021 से शुरू होगा और 30 जनवरी 2021 को समाप्त होगा।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) भर्ती अधिसूचना 2020


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने मैनेजर और जूनियर मेडिकल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य आवेदक भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 14 जनवरी 2021 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 15 दिसंबर 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2021
मैनेजर (फायर सर्विसेज): 11 पद
मैनेजर (टेक्निकल): 02 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल): 264 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (एयरपोर्ट ऑपरेशंस): 83 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (टेक्निकल): 08 पद

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version