Posted inक्रिकेट

Redmi K40S आया 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले और 12GB की फ़ास्ट रैम के साथ मार्केट में, जाने कीमत और फीचर

Redmi K40S आया 120Hz रिफ्रेश रेट वाली Amoled डिस्प्ले और 12Gb की फ़ास्ट रैम के साथ मार्केट में, जाने कीमत और फीचर

Xiaomi ने अपने Redmi सब-ब्रांड के तहत एक नए स्मार्टफोन Redmi K40s को पेश कर दिया है. यह डिवाइस पिछले साल पेश किये गये Redmi K40 का एक अपग्रेड मॉडल है जिसमे 120Hz AMOLED डिस्प्ले और  12GB रैम जैसे फ्लैगशिप ग्रेड फीचर दिए गये है. इसके अलावा फोन को जल्द ही ग्लोबल मार्किट में पेश किया जा सकता है. तो चलिए नजर डालते है Redmi K40S के फीचर और प्राइस पर:

Redmi K40S का प्राइस

शाओमी कके K40S को चीन में 4 वैरिएंट के साथ पेश किया गया है. फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 1799 युआन (तकरीबन 21,530 रुपये) है. इसी तरह फोन का 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,999 युआन (तकरीबन 23,930 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 2,199 युआन (तकरीबन 26,320 रुपये) की कीमत पर लॉन्च हुआ है. Redmi K40S के टॉप वैरिएंट को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 2,399 युआन (तकरीबन 28,710 रुपये) प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया है.

Redmi K40S के फीचर्स

फोन में सामने की तरफ आपको 6.67-इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ इस्तेमाल की गयी है. डिस्प्ले पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले पर गोरिल्ल्स ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी मिलती है. प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट का इस्तेमाल भी किया गया है. फोन को मार्केट में 6GB/8GB/12GB रैम ऑप्शन के साथ उतारा गया है.

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है. सामने की तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. फोन अनलॉक करने के लिए आपको यहाँ साइड फिंगरप्रिंट सेंसर आता है और साथ ही टीवी, एसी कण्ट्रोल करने के लिए IR ब्लास्टर भी दिया है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.1, GPS (L1 + L5), USB टाइप-C आदि के ऑप्शन मिलते है. पॉवर के लिए यहाँ पर 4,500mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल 67W सुपर फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ किया गया है.

यह भी पढ़िए:

घर बैठे आसानी से बुक करें 12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाली Corona Vaccine का स्लॉट, जानें पूरा प्रोसेस

Free में मिल रहा है Zee5 का स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन, आपको करना होगा सिर्फ ये काम

WhatsApp टिप्स एंड ट्रिक्स: जानें contact से व्हाट्सएप्प पर कैसे शेयर करें अपनी लाइव लोकेशन

Exit mobile version