Posted inक्रिकेट

9 मार्च को स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवाच भी ला रही है Redmi, जाने क्या होगी खासियत

9 मार्च को स्मार्टफोन के अलावा स्मार्टवाच भी ला रही है Redmi, जाने क्या होगी खासियत

Redmi की सबसे लोकप्रिय नोट सीरीज के तहत Redmi Note 11 Pro सीरीज को 9 मार्च को इंडिया में लांच किया जायेगा. अब ताज़ा जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी एक स्मार्टफोन वाच भी उसी इवेंट में लांच करने वाली है. स्मार्टवाच का ग्लोबल लांच पिछले  चीन में लांच किया जा चूका है. वाच में आपको बड़ी डिस्प्ले, GPS और लम्बा बैटरी बैकअप मिलता है. तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचर्स पर:

Redmi Watch 2 Lite की लांच डेट

रेड्मी Watch 2 Lite को इंडिया में 9 मार्च के दिन लांच किया जायेगा. कंपनी ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी शेयर की है. वाच को इंडिया में ब्लैक, ब्लू कलर के साथ पेश किया जा सकता है. अगर कीमत की बात करे तो वाच को किफायती कीमत के साथ 2 से 2.5 हज़ार रुपए के आस-पास की कीमत में पेश किया जा सकता है.

Redmi Watch 2 Lite के फीचर्स

स्मार्टफोन वैसे चीन के मार्केट में पेश किया गया है. शाओमी उम्मीद है की चीन वैरिएंट को ही पेश किया जायेगा उसमे बदलाव नहीं किया जायेगा. वाच में सामने की तरफ 1.55-इंच की TFT डिस्प्ले 320×260 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है. वाच  में 100 से भी ज्यादा वाच फेस का सपोर्ट भी एप्लीकेशन के साथ दिया गया है.

फिटनेस फीचर की बात करे तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, इन बिल्ट जीपीएस के आलवा आपको 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है. वाच में 5AMP वाटर रेजिस्टेंस का भी फीचर दिया गया है. पॉवर के लिए 262mAh की बैटरी वाच में आती है जो 10 दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.

वाच में आपको इन बिल्ट GPS का भी फीचर दिया गया है. अगर आप GPS का लगातार इस्तेमाल करते है तो बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे का मिलता है. यह वाच Redmi Watch 2 का एक ट्रिम डाउन वर्जन है जिसमे आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता था.

यह भी पढ़िए:

Asus ने लांच किया OLED डिस्प्ले वाला पहला लैपटॉप, जानें कीमत और खासियत

4 मार्च को लांच होगा Realme का ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खूबियां

मीडियाटेक ने 5G स्मार्टफोन के लिए लांच किए दो नए चिपसेट, 200MP सेंसर तक का मिलेगा सपोर्ट

Exit mobile version