Reece Topley Angry Reaction After Going Out Of The Field Due To Injury Kicked Chair

Reece Topley: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज यानि 21 अक्टूबर को दो मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले की अगर बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जॉस बटलर का यह फैसला पहले ही ओवर में सही साबित हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) ने पारी की दूसरी ही गेंद पर क्विंटन डिकॉक को चलता किया। हालांकि टॉपले थोड़े से अनलकी रहे और चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। बाहर जाते हुए उन्होंने जमकर तोड़फोड़ किया।

रीस टॉपले (Reece Topley) ने मैदान के बाहर किया तोड़फोड़

Reece Topley
Reece Topley

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (SA vs ENG) की टीमें विश्व कप 2023 में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी हैं। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में कोई भी टीम किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। इस मैच की शुरुआत में ही उनकी मुश्किलें बढ़ गई जब तेज गेंदबाज रीस टॉपले (Reece Topley) की ऊंगली में चोट लग गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मैदान के बाहर ले जाया गया। टॉपले (Reece Topley) अपनी इंजरी से काफी निराश दिखे और उन्होंने मैदान के बाहर जाते हुए कुर्सी को पटका, तो ड्रेसिंग रूम में शीशे पर अपना हाथ दे मारा। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: “वो सिर्फ अपने लिए खेल..’ चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली से निभाई दुश्मनी, बांग्लादेश के खिलाफ शतक को लेकर दिया विवादित बयान

साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर की राह पर

Sa Vs Eng
Sa Vs Eng

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज यानि 21 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का आमना-सामना है। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक केवल 4 रन बनाकर पारी की दूसरी ही गेंद पर रीस टॉपले (Reece Topley) के शिकार बने। हालांकि इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स (85) और वान डर डूसें (60) ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। फिलहाल कप्तान एडेन मारक्रम और हेनरिक क्लासेन क्रीज पर बने हुए हैं।

वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास