Posted inक्रिकेट

5G नहीं अब 6G पर काम करना शुरू कर दिया है रिलायंस जिओ ने, जाने कब तक होगा उपलब्ध

Jio 5G

इंडियन मार्किट में अभी के लिए 5G कनेक्टिविटी का सिर्फ ट्रायल ही चल रहा है तथा जिओ ने भी तक भारत में 5जी सेवाएं शुरू नहीं की हैं, वहीं जियो की सब्सिडियरी Estonia ने पहले ही 6जी पर काम करना शुरू कर दिया है. कंपनी ने घोषणा कर दी है की 6G नेटवर्क पर रिसर्च के लिए Estonia University of Oulu के साथ काम करेगी. 6G नेटवर्क 5G नेटवर्क की तुलना में 100 गुना ज्यादा बेहतर स्पीड देगा.

इस प्रकार अब 5G के बाद दुनिया भर में हम 6G का अनुभव ले सकेंगे। हालांकि कंपनी ने इसकी प्लानिंग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी 6G टेक्नोलॉजी के लिए भविष्य के वायरलेस एंड-टू-एंड सॉल्यूशन पर University Of Oulu के साथ काम कर रही है।

6G देगा 1000GPbs की स्पीड?

अभी के लिए कंपनी ने सारी जानकारी तो शेयर नहीं की है लेकिन इस साझेदारी से एरियल और स्पेस कम्युनिकेशन, होलोग्राफिक बीमफॉर्मिंग, साइबर सिक्योरिटी, माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक और फोटोनिक्स में 3D कनेक्टेड इंटेलिजेंस को इंडस्ट्री और एकेडमी दोनों में बढ़ावा मिलेगा.” 6G नेटवर्क 5G की तुलना में 100 गुना तेज स्पीड की पेशकश करेगा, जिसका अर्थ है स्मूथ डेटा ट्रांसमिशन के लिए डाउनलिंक स्पीड 1,000GBps जितनी अधिक होगी.

अगर बात करे 6G टेक्नोलॉजी के दुनिया में आने की तो अभी इसके लिए काफी समय इन्तजार करना होगा. यह टेक्नोलॉजी 2025 तक आने की उम्मीद हम लोग कर सकते है.

हालांकि आपको यह भी बता दें कि भारत में अभी तक 5G के मोबाइल फोन तो मिल रहे हैं लेकिन 5G सर्विस उपलब्ध नहीं है, इसलिए संभव है कि पहले 5G लॉन्च होगी और उसके बाद 6G टेक्नोलॉजी लॉन्च होगी जिसमें हम ज्यादा फास्ट स्पीड में इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

ये भी पढ़िए:

मात्र 10,000 रुपये में मिल रहा है Vivo का शानदार V23 5G स्मार्टफोन, जाने क्या-क्या होंगी खूबियां

9 हजार से भी कम कीमत में लांच हुआ TECNO का स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स और खूबियां

Exit mobile version