Retirement: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। अब उनके बाद दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सोमवार को किंग कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दुनिया को यह जानकारी दी। कोहली के अचानक लिए गए इस फैसले ने दुनिया को चौंका कर रखा दिया।
इन सब के बीच अब खबरें आ रही है कि टीम इंडिया के तीन और खिलाड़ी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Retirement) ले सकते है। खबरों की माने तो यह खिलाड़ी इस एक शख्स के कारण आगे क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
ये तीन खिलाड़ी भी लेने जा रहे है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
1.अजिंक्य रहाणे
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने खराब प्रदर्शन के चलते इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। अब खबरें आ रही है कि अजिक्य रहाणे भी इन दोनों खिलाड़ियों की राह पर चल सकते है। आपको बता दें, रहाणे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। गौतम गंभीर के रहते हुए उनकी वापसी भी संभव नहीं दिख रही है।
क्योंकि गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है वे युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके दे रहे है। ऐसे में रहाणे की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। ऐसे में 36 साल के अंजिक्य रहाणे के पास टेस्ट में संन्यास (Retirement) लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
यह भी पढ़ें: टेस्ट के बाद वनडे से भी संन्यास लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, इस दिन खेलेंगे अपना फेयरवेल मैच
2.रवींद्र जडेजा
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर सकते है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही उन्होंने यह साफ कर दिया था कि वे युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देंगे और भविष्य की टीम खड़ी करेंगे।
ऐसे में अगर जड्डू को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलती है, तो वह भी संन्यास का ऐलान कर सकते है।
3.मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारत को कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है लेकिन अपनी चोट के कारण उन्हें कई बार टीम से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है। चोट के बाद शमी ने वापसी तो जरूर की है लेकिन वह पहले की तरह अब शानदार लय में नजर नहीं आ रहे है।
इसी के साथ अब उनकी फिटनेस को लेकर भी लगातार सवाल उठ रहे है। यही कारण है कि हेड कोच गौतम गंभीर और मैनेजमेंट उन्हें टीम में शामिल कर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहते है। ऐसे में शमी के पास भी संन्यास (Retirement) के अलावा कोई चारा नहीं बचता है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की बदौलत बदली 3 खिलाड़ियों की किस्मत, सालों से थे रिटायरमेंट के इंतजार में……