Retirement: भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर क्रिकेट प्रेमियों को करारा झटका दिया था। इन सब के बीच कप्तान ने अब वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहने का मन बना लिया है। कप्तान के इस फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में आइए आपको बताते है कि आखिर किस दिन वह अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
कप्तान ने वनडे से लिया संन्यास
दअरसल हम जिस कप्तान की बात कर रहे है, वो भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड की महिला वनडे टीम की कप्तान सोफी डिवाइन है। आपको बता दें, कप्तान सोफी डिवाइन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास (Retirement) लेने का फैसला किया है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि वे इस साल होने वाली आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगी। डिवाइन का मानना है कि भारत और श्रीलंका में विश्व कप का समापन इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का सही समय है।
यह भी पढ़ें: लीड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू, तो 3 मैच विनर किए गए बाहर
संन्यास का ऐलान कर कही ये बात
न्यूजीलैंड कप्तान ने वनडे क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान करते हुए कहा कि “मुझे ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि मैं इससे दूर हट जाऊं। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे समाधान खोजने में न्यूजीलैंड क्रिकेट का समर्थन मिला है। यह महत्वपूर्ण है कि हर कोई यह जान ले कि मैं इस टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए समर्पित हूं, इससे पहले कि मैं यहां से हटूं। अब मैं अगले 6 से 9 महीनों में अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हूं।”
ऐसा रहा वनडे करियर
35 वर्षीय सोफी डिवाइन के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के लिए 151 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 3990 रन बनाए है, इस दौरान सोफी के बल्ले से 16 अर्धशतक और 8 शतक निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सोफी ने इस फॉर्मेट में 107 विकेट चटकाए है। उनको दुनिया की बेस्ट ऑलराउंडर में से एक माना जाता है।
विश्व कप में करेंगी कप्तानी
आपको बता दें, 30 सितंबर से आईसीसी महिला विश्व कप का आगाज होने जा रहा है। इस बार यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस महिला विश्व कप में सोफी डिवाइन ही न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनी रहेंगी। महिला विश्व कप सोफी का आखिरी मुकाबला होगा इसके बाद वह हमेशा के लिए इस फॉर्मेट से दूर हो (Retirement) जाएंगी। इस टूर्नामेंट के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड नए कप्तान का ऐलान करेगा।
यह भी पढ़ें: इधर सरहद पर तैनात हैं हमारे जवान, उधर मैदान में भिड़ेंगी भारत-पाक की टीमें, ICC ने फाइनल की मुकाबले की तारीख