Posted inक्रिकेट

IPL में धमाल मचाने का मिला ईनाम, रातों रात 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में हुई एंट्री

Reward-For-Making-A-Splash-In-Ipl-5-Uncapped-Players-Entered-The-Test-Team-Overnight

Test Team: आईपीएल 2025 का समापन हो चुका है। इस लीग में इस बार कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। जिसके बाद उनके टेस्ट टीम में एंट्री के दरवाजे खुल गए हैं। लगभग हर सीजन के बाद कुछ न कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम इंडिया में एंट्री मिलती है। इस बार भी कई ऐसे खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद  इंटरनेशनल टीम में उन्हें एंट्री मिल गई है।

इस आर्टिकल में आज हम आपको उन पांच अनकैप्ड खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। और उन्हें टेस्ट टीम (Test Team) में एंट्री मिल गई है। तो आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से….

5 अनकैप्ड खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में हुई एंट्री

Test Team

दरअसल साउथ अफ्रीका की टीम को जून महीने के आखिर में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां पर उसे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के अलावा टी20 ट्राई सीरीज भी खेलनी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर 5 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम (Test Team) में शामिल किया है। जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोक्वाने, कोडी यूसुफ और प्रेनेलन सुब्रायन की टीम में एंट्री हुई है।

यह भी पढ़ें: बकरीद पर देश में मचा हंगामा, 6 साल की आतंकी लड़की ने की आर्मी चीफ की हत्या

आईपीएल में धमाल मचाने का मिला इनाम

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऐलान की गई स्क्वाड में आईपीएल 2025 में सीएसके टीम का हिस्सा रहे डेवाल्ड ब्रेविस को टेस्ट टीम (Test Team) भी शामिल किया है, ब्रेविस ने इस सीजन सीएसके के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। और इसी का उन्हें इनाम भी मिला है। इसके अलावा 19 साल के युवा बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को भी शामिल किया गया है जिन्होंने सिर्फ 6 फर्स्ट क्लास मैच खेले है और उसमें उनका बल्लेबाजी औसत जहां 65.67 का है तो वहीं तीन शतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

इस खिलाड़ी के हाथों होगी टीम की कमान

जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टेम्बा बावूमा के हाथों साउथ अफ्रीकी टीम (Test Team) की कमान होगी। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस की बात करे तो उन्हें, पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिला। वहीं ब्रेविस ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12 पारियों में 47.75 के औसत से कुल 573 रन बनाए है।

टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

टेम्बा बावुमा, डेविड बेडिंगहम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरज़ी, ज़ुबैर हमजा, केशव महाराज, क्वेना मफाका, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोकवाने, प्रेनेलन सुब्रायेन, काइल वेरिने, कोडी यूसुफ।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान, IPL में अनसोल्ड रहे 6 खिलाड़ियों को मिला मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version