Posted inक्रिकेट

ना स्मृति मंधाना ना हरमनप्रीत कौर बल्कि भारत के इस खिलाड़ी को आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए

ना स्मृति मंधाना ना हरमनप्रीत कौर बल्कि भारत के इस खिलाड़ी को आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए

ना स्मृति मंधाना ना हरमनप्रीत कौर बल्कि भारत के इस खिलाड़ी को आईसीसी ने चुना प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए

ऑलराउंडर ऋचा घोष (Richa Ghosh) महिला टी20 विश्व कप (Women T20 World Cup) में आईसीसी द्वारा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुनी गई उन 9 नॉमिनेटेड खिलाड़ियों में से एकमात्र भारतीय हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज ऋचा घोष ने इस विश्व कप में तकरीबन 68 के औसत से कुल 136 रन बनाए हैं। भारत सेमीफाइनल में पहुंचकर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार गया। भारत की इस युवा खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका में दो बार 40 के स्कोर को पार किया है, जिसमें से इंग्लैंड के विरुद्ध नाबाद 47 रन भी शामिल थे जो भारत को जीत के ओर भी करीब ले गए थे।

नॉमिनेशन में केवल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी

आपको बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम में इस बार स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी धुरंधर खिलाड़ी भी मौजूद थीं, लेकिन उनको रिचा घोष (Richa Ghosh) ने इस मौके पर पछाड़ दिया है। इसका कारण यह भी हो सकता है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से शायद सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है। ऋचा घोष इसी साल हुए अंडर 19 विश्व कप की टीम का भी हिस्सा थीं और भारत को खिताब दिलाने में अहम योगदान भी दिलाया था।

जानकारी देते चलें कि ऋचा घोष अपनी पांच पारियों में सिर्फ दो बार ही इस टूर्नामेंट में आउट हुईं और उन्होंने इस दौरान 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन भी ठोके। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुनी गई बाकी खिलाड़ियों में तो तीन केवल ऑस्ट्रेलिया से, दो-दो खिलाड़ी इंग्लैंड तथा साउथ अफ्रीका से तो वहीं एक वेस्ट इंडीज से भी हैं। विश्व भर में क्रिकेट प्रशंसकों को वोट करने का भी यहाँ मौका मिलेगा, जिससे विजेता का निर्णय होगा।

स्मृति और हरमन को भी नहीं मिला मौका

भारतीय महिला टीम कि स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर को भी इस लिस्ट में आने का मौका नहीं मिला। बता दें कि भारत की ओर से इस विश्व कप में स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी टुकड़ों में ही अच्छी पारियाँ खेली थीं। जेमिमा ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में दो उल्लेखनीय पारियां खेलीं, तो वहीं पहले मैच में बाहर रहीं विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के विरुद्ध 87 रन की उम्दा पारी खेली थीं। जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर पूरे टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म तलाश रही थीं लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हाफ सेंचुरी जड़कर मैच में अपना दमखम भी दिखाया। मगर भारत उस मैच में हारकर बाहर हो गई थी।

 

इसे भी पढ़ें:-

पहले खुद बढ़ाया देश का मान, अब इन 4 दिग्गज क्रिकेटरों के बेटे बनेंगे अगले रोहित-विराट, नंबर-2 पर चौंकाने वाला नाम

“2 बार फाइनल में पहुंचाया उसके बाद भी..” फेल कप्तान कहे जाने पर विराट कोहली के छलके आंसू, ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर जताया दुख

Exit mobile version