Posted inक्रिकेट

अक्षर पटेल बल्ले से क्यों कर रहे हैं इतना शानदार प्रदर्शन, रिकी पॉन्टिंग ने किया बड़ा खुलासा

अक्षर पटेल बल्ले से क्यों कर रहे हैं इतना शानदार प्रदर्शन, रिकी पॉन्टिंग ने किया बड़ा खुलासा

Axar Patel : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय खत्म हो चुकी है । भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के टीम को 4 मैचों की सीरीज में 2-1 से सीरीज में जीत दर्ज की । इस सीरीज में भारतीय टीम के बल्लेबाज काफी बुरे फॉर्म में नजर आए मगर भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने बल्लेबाजी प्रर्दशन से सभी को प्रभावित कर दिया । इसी सीरीज में उन्होंने बाकी भारतीय बल्लेबाजों से काफी अच्छा प्रदर्शन किया । इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने उनके प्रदर्शन के बारे में कई बड़े खुलासे किए है।

अक्षर पटेल ने खेली 3 अर्धशतकीय पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) इस सीरीज में गेंदबाजी से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे । वो 4 मैचों के 8 परियों में केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाए मगर इस सीरीज में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया । उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 3 अर्धशतक जड़ दिया और वो इस सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वालें खिलाड़ी रहे । अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के तरफ से 4 मैचों के 5 परियों में 88 के औसत से 264 रन बना लिया । जिसमें उन्होने सर्वश्रेष्ठ पारी 84 रनो की खेली ।

अक्षर पटेल के प्रदर्शन को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

अक्षर पटेल (Axar Patel) के इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन को लेकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने काफी सारे बड़े खुलासे किए और कह दिया ये बातें ,

‘मैं अक्षर को लंबे समय से जानता हूं और जब मैं पहली बार मुंबई की टीम से जुड़ा था तो वह टीम में शामिल एक युवा खिलाड़ी था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं जानता था कि उसमें बल्लेबाजी कौशल है, लेकिन पिछले दो वर्षों को छोड़कर वह आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह कौशल नहीं दिखा पा रहा था।’

रिकी पोंटिंग ने कहा बल्लेबाजी में परिवर्तन का मिला फायदा

रिकी पोंटिंग ने अक्षर पटेल के इस शानदार प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए इस चीज को श्रेय दिया और कहा ,

‘हमने उसकी बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव किए। हमने उसके कंधों की स्थिति में मामूली बदलाव किए, जिससे उसे दाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और शार्ट पिच गेंदों को खेलने में मदद मिली। इससे पहले शार्ट पिच गेंदें उसकी कमजोरी हुआ करती थी।’

Exit mobile version