Posted inक्रिकेट

“जब भी मैं उसे खेलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं” रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ पर लुटाया अपना प्यार, बताया इस आने वाले सीजन का बेस्ट प्लेयर

&Quot;जब भी मैं उसे खेलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं&Quot; रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ पर लुटाया अपना प्यार, बताया इस सीजन का बेस्ट प्लेयर
"जब भी मैं उसे खेलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं" रिकी पोंटिंग ने पृथ्वी शॉ पर लुटाया अपना प्यार, बताया इस सीजन का बेस्ट प्लेयर

Ricky Ponting: 31 मार्च से आईपीएल (IPL 2023) का आगाज होने जा रहा है। दो महीने तक चलने वाले क्रिकेट के सबसे बड़े त्योहार का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। पहला मुकाबला सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें पूरा जोर लगाएंगी ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने के लिए। इसी बीच तैयरियों के मद्देनजर दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस आईपीएल सीजन अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी का नाम बताया। रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के अनुसार पृथ्वी शॉ का आगामी संस्करण बेहतरीन जाने वाला है और वह अपने बल्ले से रनों की बौछार कर देंगे।

पिछला सीजन नहीं रहा था खास

Ricky Ponting ने दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी पर खेला सबसे बड़ा दांव, मैदान पर खुद ही दे रहे हैं ट्रेनिंग, कहा- इस सीजन का बेस्ट प्लेयर तो यही होगा

टीम इंडिया के भविष्य के स्टार खिलाड़ियों में से एक पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहे हैं। इसी बीच वह कुछ विवादों में भी फंसे थे। बहरहाल दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। इस साल टीम को उनसे काफी उम्मीदें रहने वाली हैं। वह इस टीम के साथ पिछले कई सालों से हैं।

हालांकि उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया था। आईपीएल 2022 में उन्होंने 10 मुकाबले खेले जिसमें 28.30 की औसत से केवल 283 रन ही बना सके थे जिसमें दो अर्धशतक शामिल था। इस साल जब वह टीम की जर्सी पहन कर मैदान में उतरेंगे तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर न सिर्फ अपनी टीम को ज्यादा से ज्यादा मैच जिताएंगे बल्कि टीम इंडिया के लिए वापसी की दावेदारी भी पेश करेंगे।

“यह साल उसके नाम होगा”

Ricky Ponting ने दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी पर खेला सबसे बड़ा दांव, मैदान पर खुद ही दे रहे हैं ट्रेनिंग, कहा- इस सीजन का बेस्ट प्लेयर तो यही होगा

दिल्ली कैपिटल्स के बेहतरीन खिलाड़ियों की अगर बात होगी तो पृथ्वी शॉ का नाम उसमें जरूर आएगा। इस साल उनकी टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को ट्रॉफी दिला सकें। टीम के एक अन्य खिलाड़ी ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में उनपर काफी दबाव होगा। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि वह दबाव में बिखरते हैं या निखरते हैं। इसी बीच टीम के मुखय कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने उनकी जमकर तारीफ की है। साथ ही रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने यह भी कहा है कि इस साल वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में सबसे अव्वल रहने वाले हैं। एक हालिया इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा,

“जब भी मैं पृथ्वी शॉ को खेलते हुए देखता हूं तो मुझे अपने दिन याद आ जाते हैं क्योंकि जितना टैलेंट उसके पास है। मेरे समय में मेरे पास भी उसके ही जितना ही टैलेंट था। मैं हमेशा से चाहता हूं कि उसे एक ऐसा खिलाड़ी बनाऊं जो कम से कम भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेले और अपने देश का प्रतिनिधित्व ज्यादा से ज्यादा मैचों में कर सके।”

“इस बार पृथ्वी शॉ काफी बेहतर शेप में नजर आ रहा है। जिस तरह की उनके अंदर प्रतिभा है और जो ललक इस बार शॉ में दिखाई दे रही है। उससे मैं ये जरूर कह सकता हूं कि हमें इस सीजन वह अलग अवतार में नजर आने वाले हैं और धमाल मचा देंगे।”

 

यह भी पढ़ें: कैंसर ने क्रिकेट से किया दूर, अब रिटायरमेंट के बाद युवराज ने इस खेल में किया डेब्यू, सोशल मीडिया पर खुद दी फैंस को खुशखबरी

खुद को सूर्यकुमार यादव से बेहतर समझते हैं सरफराज खान, टीम में नहीं चुने जाने पर दिया चौंकाने वाला बयान

Exit mobile version