Wtc फाइनल के लिए प्लेइंग-Xi का हुआ ऐलान, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को किया गया बाहर

WTC 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। साथ ही दोनों टीमों की तरफ से तैयारियां भी शुरु हो गई हैं। टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी विराट कोहली के नेतृत्व में इंग्लैंड पहुंच गए और वहां पहुंचकर उन्होंने अभ्यास भी शुरु कर दिया। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर एक संयुक्त इलेवन बनाई है। हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें कई भारतीय धाकड़ खिलाड़ियों के नाम गायब हैं।

दो दिग्गज टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी

Wtc फाइनल के लिए प्लेइंग-Xi का हुआ ऐलान, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को किया गया बाहर

भारत और ऑस्ट्रेलिया जब 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC 2023) में एक दूसरे के सामने होगी तो दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी जान लगाएंगी। टीम इंडिया पिछली हार के गम को भुला देना चाहेगी। गौरतलब है कि वह इससे पहले भी 2020 में विराट कोहली की कप्तानी में WTC के फाइनल में पहुंची थी जहां उन्हें न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। देखना है इस बार उनके हाथों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) की गदा आती है या नहीं।

पोंटिंग ने बनाई संयुक्त प्लेइंग इलेवन

Wtc फाइनल के लिए प्लेइंग-Xi का हुआ ऐलान, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को किया गया बाहर

भारत के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलने उतरेगी। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनने की होगी। टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी शुरु भी कर दी है। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को मिलाकर एक संयुक्त इलेवन बनाई है।

हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें कई भारतीय धाकड़ खिलाड़ियों के नाम गायब हैं। रिकी ने अपने प्लेइंग-11 मे कप्तान रोहित शर्मा को बनाया वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख़वाजा, मर्नुस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, मिचेल मार्श और नाथन लायन को मौका दिया। वहीं भारतीय खिलाड़ी की बात करे तो पोंटिंग ने रोहित के अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया है।

प्लेइंग XI इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (c), उस्मान ख़वाजा, मर्नुस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, एलेक्स केरी, रवींद्र जडेजा, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, मिचेल मार्श और नाथन लायन

IPL 2023: फाइनल जीतने के लिए धोनी चलाएंगे अपना ब्रह्मास्त्र, इन 11 खिलाड़ियों की फौज लेकर गुजरात के चीतों का करेंगे शिकार

"