Asia Cup 2025 : भारतीय टीम के चयनकर्ताओ ने 9 सितंबर से यूएई में आयोजित होने वाले एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कई स्टार खिलाड़ियों के चयन की उम्मीद की जा रही थी, हालांकि उन्हे मौका नहीं मिला। एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) में जगह न मिलने के बाद से उस खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा है की वह अब टी20ई फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकता है। आगे इसके बारें में हम विस्तार से बात करने वाले है।
टीम इंडिया में नहीं मिली जगह
एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) के लिए चयनित भारतीय टीम (Team India) के दल में धाकड़ खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को चयनित नहीं किया गया है। स्टार स्पिन गेंदबाज लंबे समय से टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं है लेकिन आईपीएल 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में कुछ प्रशंसकों का यह मानना था की धाकड़ खिलाड़ी को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह मिल सकती है। हालांकि चयनकर्ताओं ने उन्हे दोबारा से चयनित नहीं किया, जिसको देखते हुए यह माना जा रहा है की स्पिन गेंदबाज टीम के फ्यूचर प्लान में शामिल नहीं दिखाई दे रहे है।
कर सकते है सन्यास का ऐलान
आपको जानकारी के लिए बता दें धाकड़ खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल को अंतिम बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे। हालांकि उन्हे मेगा ईवेंट में किसी भी मैच में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गए था। टीम के चैंपियन बनने के बाद धाकड़ खिलाड़ी को भी टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया, उसके बाद किसी भी टी20 शृंखला में उनकी जगह नहीं बनी और अब आईपीएल 2025 के बाद टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) में भी चयनित नहीं किया गया। जिसको देखते हुए फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते है।
यह भी पढ़ें: ODI वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, 36 साल का खिलाड़ी बना कप्तान
टी20 फॉर्मेट में ऐसे रहे है आँकड़े
स्टार खिलाड़ी युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) के टी20ई करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े बेहतरीन रहे है। धाकड़ खिलाड़ी ने अब तक 80 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान 79 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 96 विकेट हासिल किए है, इस दौरान 25 रन देकर 6 विकेट हासिल करना इनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
एशिया कप 2025 (Asia cup 2025) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें