Posted inक्रिकेट

विराट कोहली के दोस्त पर आया रिहाना का दिल, चोरी-छिपे कर रही है मुलाकात, लीक हुई प्राइवेट तस्वीरें

Rihanna Fell In Love With Virat Kohli'S Friend

Virat Kohli: हाल ही में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिक मर्चेंट के लिए प्री-वेडिंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया था। इस इवेंट में देश दुनिया के कई हाई प्रोफाइल लोग पहुंचे, जिसमें क्रिकेट जगत के कई सितारों का नाम भी शामिल है।

इस कार्यक्रम में बारबाडोस की मशहूर गायिका रिहाना भी पहुंची थी। अंबानी ने उन्हें लगभग 50 करोड़ रूपए की फीस देकर शो करने के लिए बुलाया था। तीन दिन तक चले प्री-वेडिंग की इवेंट में रिहाना पूरे देश में चर्चा का विषय रही। मगर क्या आप जानते हैं रिहाना का दिल टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के एक दोस्त पर फ़िदा है? आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Virat Kohli के दोस्त पर फ़िदा हैं रिहाना

Rihanna

रिहाना कैरेबियाई देश बारबाडोस की हैं। ऐसे में उनका क्रिकेट प्रेमी होना स्वाभाविक है। मगर इसके इतर रिहान एक क्रिकेटर को काफी पसंद भी करती हैं, जो विराट (Virat Kohli) का जिगरी दोस्त है। जी हां, रिहाना वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल को काफी पसंद करती हैं। गेल और विराट आईपीएल में लम्बे समय तक आरसीबी के लिए साथ में खेल चुके हैं और एक दूसरे के काफी करीबी हैं।

दरअसल, रिहाना 2019 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज को सपोर्ट करने इंग्लैंड में स्टेडियम पहुंची थी। इस दौरा उन्होंने क्रिस गेल से खास मुलाकात की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में रिहाना और गेल को गले मिलते हुए और हल्का सा किस करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा गिल ने अपना साइन किया हुआ एक बैट भी रिहाना को तोहफे में दिया था।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए हुई टीम इंडिया की घोषणा, शुभमन गिल बने कप्तान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर की हुई वापसी

क्रिस गेल ने नहीं लिया है संन्यास

Chris Gayle

क्रिस गेल 44 साल के हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने आज तक इंटरनेशनल क्रिकेट सन्यांस का ऐलान नहीं किया है। उन्होंने साल 2021 में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 प्रारूप में खेला था। इसके बाद से ही वे टीम से बाहर चल रहे हैं।

गेल ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के लिए 103 टेस्ट मैचों में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 15 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 301 एक वनडे मैचों में 1 दोहरे शतक, 25 शतक और 54 अर्धशतकों की मदद से 10480 रन बनाए हैं। टी20 में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 79 टी20 इंटरनेशनल में 1899 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : ‘जीते नहीं तो क्या हुआ हमने…’, धर्मशाला टेस्ट में हार के बाद भी घमंड में बेन स्टोक्स, दिया ऐसा बयान, फैंस का खौल उठेगा खून

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version