टीम इंडिया (Team India) को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। यही वो सीरीज होगी जिसमें विश्व कप से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की असली परीक्षा होगी। बता दें कि इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इस श्रंखला में चोटिल खिलाड़ियों जैसे केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है। आइए देखें टीम…
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) की कोशिश विश्व कप से पहले ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें विश्व कप जिता सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। उस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरे के कार्यक्रम आ चुके हैं। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला वनडे 22 सितंबर, दूसरा वनडे 24 सितंबर व आखिरी वनडे 27 सितंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले काव्या मारन ने लिया बड़ा फैसला, युवराज सिंह को बनाया टीम का मेंटर!
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

टीम इंडिया (Team India) जब एशिया कप के बाद और विश्व कप से पहले कंगारुओं के खिलाफ 3 वनडे खेलेंगी तब इस दौरे पर श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। साथ ही दीपक चाहर को भी मौका दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर होगी।
बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया वनडे सीरीज खेलने उतरेगी, तब ओपनिंग की जिम्मेदारी शुभमन गिल और ईशान किशन के हाथों में हो सकती है। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का काम विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर) करेंगे।
गेंदबाज: गेंदबाजी की अगर बात करें तो तेज गेंदबाजी का भार मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार के ऊपर होगा। टीम में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर मौजूद होंगे। इस तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर।
5 खिलाड़ी जो एशिया कप 2023 में जीत सकते हैं ‘मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट’ का खिताब