Rinku-Singh-Banned-By-Bcci-For-Playing-Abu-Dhabi-T120-League

Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए इस साल का आईपीएल 16 बहुत शानदार गुजरा। उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले अपने दम पर जिताए। हालांकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके और उनकी टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में शामिल किया। हालांकि रिंकू सिंह का बीसीसीआई के साथ रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं। उनपर तीन महीने का बैन भी लगा था। आइए जानते हैं आखिर क्यों…

आईपीएल में दिखा था रिंकू सिंह का जलवा

Rinku Singh
Rinku Singh

केकेआर ने आईपीएल का यह सीजन सातवें स्थान पर खत्म किया। उन्होंने अपने 14 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम की तरफ से एक खिलाड़ी जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया वह थे रिंकू सिंह (Rinku Singh)। उन्होंने 14 मैचों में 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी मिला। यूपी के रहने वाले 25 वर्षीय खिलाड़ी रिंकू (Rinku Singh) को चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ें: अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए चुनी 19 खिलाड़ियों की टीम, इस दिग्गज खिलाड़ी को दी कप्तानी, तो इनकी करवाई वापसी

जब बीसीसीआई ने रिंकू सिंह पर लगाया था बैन

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय क्रिकेट के उन होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे सबको काफी उम्मीदें हैं। देखना है वह इन उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं या नहीं। गौरतलब है कि उनके आईपीएल के परफॉर्मेंस को देखते हुए बीसीसीआई और सेलेक्टर्स ने उन्हें एशियन गेम्स के लिए टीम में जगह दी। हालांकि बता दें कि रिंकू सिंह और बीसीसीआई के बीच अतीत में रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं रहे थे। दरअसल रिंकू सिंह (Rinku Singh)  ने बिना इजाजत यूएई में होने वाली अबु धाबी टी10 लीग में हिस्‍सा लिया था। बीसीसीआई को जैसे ही इसकी खबर मिली तो बवाल बच गया। इसके बाद रिंकू पर तीन महीने का बैन लगा दिया गया।

अचानक हुआ बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए ऋषभ पंत, IPL 2024 भी नहीं खेलेंगे