Posted inक्रिकेट

भारतीय टीम में चुने ना जाने पर गरजा रिंकू सिंह का बल्ला, टेस्ट मैच में खेली टी20 जैसी तुफानी पारी

Rinku Singh
Rinku Singh bat thundered after not being selected in the Indian team

आईपीएल 2023 (IPL 2023)  में धमाल मचाने के बाद भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड में भी कोई स्थान नहीं मिला। रिंकू सिंह (Rinku Singh) का चयन नहीं होने के बाद काफी बवाल मचा। हालाँकि, रिंकू सिंह ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उन्होंने खेल जारी रखा। दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में सेंट्रल जोन की ओर से बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह ने वेस्ट जोन के विरुद्ध दोनों पारियों में अपनी छाप छोड़ी। मैच दूसरी पारी में तो उन्होंने टेस्ट में भी टी20 वाला अंदाज दिखा दिया। इस प्रदर्शन से इस बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया के आयरलैंड दौरे के लिए अपनी दावेदारी को ओर अधिक मजबूत कर लिया है।

रिंकू सिंह ने दिखाया टेस्ट में दम

Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मुकाबले की पहली पारी में उस समय भी 69 गेंदों का सामना रकते हुए 48 रन बनाए थे जब उनकी पूरी टीम मात्र 128 पर ही सिमट कर रह गई थी और वह उस दौरान टॉप स्कोरर बने थे। इसके बाद दूसरी पारी में इस बल्लेबाज ने मात्र 30 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी अपना आतिशी अंदाज सबको दिखाया। रिंकू सिंह ने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में तीन चौके तथा तीन छक्के भी जड़ दिए।

आपको बताते चलें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तबाही के बावजूद भी यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। पिछले कुछ समय ही रिंकू सिंह सबको अपने प्रदर्शन से प्रभवित कर रहे हैं और यही कारण है उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग तेजी से उठ रही है। इस मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में नहीं चुने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार पारी खेली और शतक जड़ कर तमाम चयनकर्ताओं को जवाब दिया।

आईपीएल के बाद रिंकू सिंह का हल्ला

Rinku Singh

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 474 रन ठोके थे और साथ इनमें चार अर्धशतक शामिल थे। गुजरात टाइटंस के विरुद्ध हुए एक मैच के अंतिम ओवर में पांच छक्के लगाकर कोलकता को जीत भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ही दिलाई थी और उनका नाम सुर्खियों में अभी तक छाया हुआ है। इसके बाद हर किसी को इसी की पूरी उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें भारतीय टीम के टी20 स्क्वॉड में जगह मिलेगी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सकता, उन्हें अभी भी टीम से दूर रखा गया है।

 

इसे भी पढ़ें:-

साक्षी के प्यार में दुनिया भूल बैठे थे एमएस धोनी, फिर इस शख्स ने दोनों की प्रेम कहानी को किया अमर, शादी के बाद माही को मिली बड़ी-बड़ी कामयाबी

नितीश राणा ने अजीत अगरकर से लिया पंगा, अब कभी नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में एंट्री

Exit mobile version