Rinku Singh: रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 टीम में भी शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया और रिंकू की बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहले टी20 मैच के प्री-मैच शो में क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अब KKR के इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें जताई और उन्हें टीम इंडिया (Team India) का अगला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) बता दिया है.
Rinku Singh बन सकते हैं अगले Yuvraj Singh
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट के सबसे अच्छे वाइट बॉल बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने 17 शतकों के साथ लगभग 12,000 इंटरनेशनल रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहले टी20 मैच के प्री-मैच शो में क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा,
“अब वह भारत की टीम का हिस्सा है और अब उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। वे (फैंस) अब उनसे दूसरे युवराज सिंह बनने की उम्मीद कर रहे हैं। अगर वो युवराज का एक अंश भी कर सकते हैं तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।”
“टैलेंट – यह हर किसी को नहीं दी जाती है। आप खेल से प्यार कर सकते हैं। आप पूरे दिन खेल सकते हैं, लेकिन कभी-कभी आप जानते हैं कि आपके पास पर्याप्त प्रतिभा नहीं है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह ऐसा कर सकते हैं। वह कर सकते थे और उन्होंने पिछले 2-3 साल यही किया। वह कई बार टीम से अंदर बाहर होते रहे जब आखिरकार उन्हें मौका मिला और जिस तरह से उन्होंने इसे लपक लिया वह अद्भुत था”
Rinku Singh ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर किया काफी मेहनत
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले कुछ सालों में अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत की है और इसका नतीजा है कि आज वह टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल में भी काफी शानदार पारियां खेली हैं. उन्होंने आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल को पांच छक्के लगाकर केकेआर को हारा हुआ मैच जिताया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया और कई शानदार प्रदर्शन किये.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका दौरे के बीच आई बुरी खबर, दिग्गज गेंदबाज का घुटना बुरी तरह चोटिल, पहले टेस्ट से हुआ बाहर
‘”एक मैच से वो खराब कप्तान नहीं बन जाते’” रोहित शर्मा के स्पोर्ट में उतरे गौतम गंभीर