Posted inक्रिकेट

VIDEO : 6,6,4,4,6.., रिंकू सिंह ने तूफानी बल्लेबाजी से मचाया कोहराम, चौकों-छक्कों की मदद से महज 32 गेंदों में कूटे इतने रन 

Rinku Singh Created Havoc With His Stormy Batting, Scored So Many Runs In Just 32 Balls

Rinku Singh : टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग (UP T20 League) में एक मुकाबलें में शानदार बल्लेबाजी किया। रिंकू सिंह को टी20 फॉर्मैट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है,आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को दिलाई गई चमत्कारिक जीत आज भी क्रिकेट फैंस को बखूबी याद है। रिंकू सिंह अब यूपी टी20 लीग में शानदार पारी खेलकर अपनी टीम मेरठ मावरिक्स को जीत दिला दी है। रिंकू सिंह ने अपनी इस पारी के दौरान कई बड़े शाट्स लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रिंकू सिंह ने खेली कमाल की पारी

Rinku Singh

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh), जिन्होंने आयरलैंड सीरीज से टीम इंडिया में डेब्यू किया था। उन्होंने यूपी टी20 लीग के दौरान एक शानदार पारी खेली है। नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मावरिक्स के बीच खेले गए मुकाबलें में मेरठ मावरिक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिसमे रिंकू सिंह ने अपनी टीम मेरठ मावरिक्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शानदार 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 53 रन की पारी खेली। रिंकू सिंह ने अपनी इस पारी के दौरान 40 रन तो केवल बौंड़री से ही बना लिए। इनकी इस शानदार पारी का वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियों

यह भी पढ़े,,कोहली के चहेते का करियर खा गए कुलदीप यादव, टीम इंडिया में वापसी के बंद किए सारे रास्ते, 1 मैच खेलने के भी पड़े लाले

रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिलाने मे दिया अहम योगदान

Rinku Singh

टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी टीम को मेरठ मावरिक्स को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रिंकू सिंह 53 रनों की शानदार पारी की मदद से मेरठ मावरिक्स ने नोएडा सुपर किंग्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए। जवाब में लक्ष्य का पिच करने उतरी नोएडा सुपर किंग्स की टीम को मेरठ मावरिक्स के गेंदबाजों ने 17.5 ओवर में ही महज 134 रनों पर समेट दिया और 42 रनों की आसान जीत दर्ज कर के यूपी टी20 लीग के प्वाइंट टेबल को टॉप कर दिया। मेरठ मावरिक्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट यश गर्ग ने हासिल किए उन्होंने 3.5 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके।

यह भी पढ़े,,VIDEO: पहले हवा में उछले, फिर लहराया बल्ला, और किया ईश्वर को नमन, विराट कोहली ने कुछ ऐसे मनाया 47वें शतक का जश्न

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version