Rinku Singh Deepak Chahar Got A Chance For Asia Cup 2023 These Players Were Dropped

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए कार्यक्रमों का पिछले दिनों ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच लंबे समय तक चले विवादों के बाद अब एशिया कप (Asia Cup 2023) होने जा रहा है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करेगा। हालांकि यह टूर्नामेंट लंबे समय तक चले विवादों के बाद संभव हो पाया। दरअसल बीसीसीआई ने एशिया कप के पाकिस्तान में आयोजित होने के चलते वहां जाने से मना कर दिया था। इसी बीच एशिया कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का चयन हो गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला इस दिन

Ind Vs Pak

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें जब भी एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती है, तब क्रिकेट फैंस को हमेशा एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद होती है। इस बार भी तमाम भारतीय फैंस को उसी रोमांच की आस होगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) में खेलेंगे। विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे से टकराएंगी तो एक हाई वोल्टेज ड्रामा वाले मुकाबले की सबको उम्मीद होगी। बता दें कि इन दोनों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘उसके बिना भारत नहीं जीतेगा…’, सौरव गांगुली ने अगरकार को दे डाली बड़ी सलाह, इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में की जगह देने की मांग

एशिया कप में ऐसी होगी भारतीय टीम

Asia Cup 2023

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों पुरानी है। दोनों देशों के बीत राजनीति मतभेद का असर खेल में भी देखने को मिलता है। खेल चाहे जो भी हो, ये दोनों टीमें जब एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो मुकाबले कांटे की टक्कर का होता है। अब ये दोनों ही टीमें एशिया कप (Asia Cup 2023) में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी। इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया गया है।

पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया। चोटिल खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर की टीम में वापसी हुई है। साथ ही रिंकू सिंह की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

एशिया कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और ऋतुराज से खफा हुए अजीत अगरकर, किसी भी कीमत पर नहीं देंगे वर्ल्ड कप 2023 में जगह