Rinku Singh Is Dating The Sister Of This Indian Cricketer

Rinku Singh: रिंकू सिंह के लिए इस साल का आईपीएल 16 बहुत शानदार गुजरा। उन्होंने केकेआर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मुकाबले अपने दम पर जिताए। हालांकि रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके और उनकी टीम को लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें एशियन गेम्स के साथ-साथ आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल किया। इसी बीच टीम इंडिया का यह खिलाड़ी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आजकल काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।

आयरलैंड दौरे पर दिखा था रिंकू सिंह का जलवा

Rinku Singh
Rinku Singh

आईपीएल 16 में केकेआर ने सातवें स्थान पर खत्म किया। उन्होंने अपने 14 मुकाबलों में से 6 में जीत हासिल की जबकि 8 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनकी टीम की तरफ से एक खिलाड़ी जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया वह थे रिंकू सिंह (Rinku Singh)। उन्होंने 14 मैचों में 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। इसका इनाम उन्हें मिला और रिंकू को आयरलैंड दौरे के साथ-साथ एशियन गेम्स की टीम में शामिल किया गया। आयरलैंड दौरे पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीसरे टी20 में 38 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 2 चौके जड़ आईपीएल की झलक दिखा दी।

यह भी पढ़ें: लगातार फ्लॉप हो रहा एमएस धोनी का यह धाकड़ बल्लेबाज,टीम को कर रहा बार-बार निराश

अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर रिंकू सिंह चर्चाओं में

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय क्रिकेट के उन होनहार खिलाड़ियों में से एक हैं जिनसे सबको काफी उम्मीदें हैं। देखना है वह इन उम्मीदों पर खड़े उतरते हैं या नहीं। इसी बीच यह इंडियन क्रिकेटर अपनी निजी जिंदगी के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें वह एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। ये लड़की और कोई नहीं बल्कि क्रिकेटर शुभमन गिल की बहन शहनील गिल हैं। उनके साथ-साथ नितीश राणा की वाइफ साची मारवाह भी हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही रिंकू (Rinku Singh) और शहनील के बीच अफेयर की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। गौरतलब है कि रिंकू शहनील को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।

यहां देखें वीडियो:

 

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय घटिया टीम इंडिया रवाना, 3-0 से भारत की हार पक्की