Posted inक्रिकेट

रिंकू सिंह को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान, एशिया कप 2025 के बाद BCCI ले सकता है बड़ा फैसला

Rinku-Singh-May-Get-The-Command-Of-Team-India

Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) में जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो टी-20 फॉर्मेट के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को अगला कप्तान बनाया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)  एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के बाद इस दिशा में बड़ा फैसला ले सकती है।

रिंकू ने लगातार अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता है। अब उन्हें लीडरशिप रोल में लाने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

Rinku Singh के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में है दमदार रिकॉर्ड

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले दो सालों में टी-20 फॉर्मेट में अपनी धाक जमाई है। 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 24 पारियों में उन्होंने 42 की शानदार औसत और 161.06 के स्ट्राइक रेट से 546 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की मुश्किल हालातों में शांत दिमाग से मैच फिनिश करने की उनकी क्षमता ने उन्हें एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में स्थापित कर दिया है। दूसरी तरफ सूर्यकुमार टी-20आई में पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं है, जो रिंकू का मार्ग प्रशस्त करता है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 की सबसे बड़ी बर्बादी, 10 करोड़ में खरीदा, फिर भी नहीं मिला एक मैच खेलने का मौका

भविष्य के कप्तान की तैयारी?

बीसीसीआई की नजरें अब भविष्य की टी-20 टीम को तैयार करने पर हैं और ऐसे में रिंकू सिंह (Rinku Singh) जैसे स्थिर और आत्मविश्वासी खिलाड़ी को नेतृत्व देना एक रणनीतिक फैसला हो सकता है। टीम मैनेजमेंट को लगता है कि रिंकू खेलने के साथ टीम को प्रेरित कर सकते हैं।

गौतम गंभीर के विज़न में रिंकू फिट

हेड कोच गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के पक्षधर रहे हैं और रिंकू सिंह (Rinku Singh)  जैसे शांत स्वभाव और मैच जिताने वाले खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी देना उनके विज़न का हिस्सा हो सकता है।

गंभीर की नजर में टीम को ऐसे लीडर की ज़रूरत है जो मैदान पर शांत हो लेकिन प्रदर्शन में आग उगलता हो, रिंकू सिंह (Rinku Singh) उन मानकों पर पूरी तरह खरे उतरते हैं। अगर रिंकू कप्तान बनते हैं तो यह उनकी मेहनत का असली सम्मान होगा।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल में भी कई मौकों पर दबाव में शानदार फिनिशिंग की है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई मैच अकेले दम पर जिताए हैं। उनकी शांत नेतृत्व शैली और आक्रामक बल्लेबाजी का कॉम्बिनेशन उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त बनाता है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया हुई तैयार, हार्दिक, रजत और करूण नायर की हुई धमाकेदार वापसी

 

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version