Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6,6,4,4,4… रणजी में रिंकू सिंह का तूफ़ान, 176 रन की ऐतिहासिक पारी में बरसाए 17 चौके और 6 छक्के

Rinku-Singh-Ne-Kheli-176-Run-Ki-Etihasik-Pari-Jade-17-Chauke-Or-6-Chakke

Rinku Singh: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज और फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एक मुकाबले में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से धूम मचा दी है। तमिलनाडु के खिलाफ खेले गए एलीट ग्रुप मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 176 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली हैं। इस दौरान रिंकू के बल्ले से 17 चौके और 6 छक्के निकले, जिसने तमिलनाडु के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया।

Rinku Singh ने खेली आतिशी पारी

Rinku Singh

भारतीय स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप-ए मुकाबले में उत्तरप्रदेश की ओर से खेलते हुए तमिलनाडु के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर धूम मचा दी है। कोयंबटूर के श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया हैं। उत्तरप्रदेश की ओर से पांचवे स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरे रिंकू सिंह ने 247 गेंदों पर 176 रन की ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 17 चौके और 6 छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में हर हाल में खरीदना चाहेंगी मुंबई इंडियंस, लगाएगी करोड़ों की भारी बोली

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 136.3 ओवर में 455 रन बनाए। इसके जवाब में उत्तरप्रदेश ने रिंकू सिंह की शतकीय पारी के दम पर 145.1 ओवर में 460 रन बनाकर मामूली बढ़त हासिल की और मैच ड्रॉ हो गया। अपनी शानदार पारी के  दौरान रिंकू ने शिवम मावी के साथ मिलकर 104 रन की महत्वपूर्व साझेदारी की, जबकि शिवम शर्मा और कार्तिक यादव के साथ भी उन्होंने अर्धशतकीय साझेदारी जमाई, जिसने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुछ ऐसे है आंकड़े

28 वर्षीय रिंकू सिंह के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने, इस फॉर्मेट में अब तक 52 मैच खेले है। जिसकी 74 पारियों में 59.30 की बेहतरीन औसत से उन्होंने 3677 रन बनाए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 9 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं। उनके यह आंकड़े साफ दर्शाते है कि वह ना सिर्फ सफेद गेंद में बल्कि रेड बॉल

यह भी पढ़ें: IPL 2026: इस नए नियम ने बदल दिया खेल, 3 दिग्गज खिलाड़ी नीलामी से हुए बाहर

 

 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version