Rinku Singh Scored 77 Runs In Just 33 Balls In Syed Mushtaq Ali Trophy 2023.

Rinku Singh : भारत में खेले जा रहे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश और पंजाब (UP vs PUN) के बीच खेले गए मैच में तूफ़ानी अंदाज में बल्लेबाजी कर के फैंस का मन मोह लिया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को जहां भी मौका मिल रहा है अपने बेहतरीन खेल से अपने नाम का डंका बज रहे है,कुछ ऐसा ही कारनामा उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपनी टीम उत्तर प्रदेश के लिए किया।

Rinku Singh ने खेली तूफ़ानी पारी

Rinku Singh
Rinku Singh

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला कॉर्टर फाइनल मैच उत्तर प्रदेश और पंजाब (UP vs PUN) के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम की ओर से खेलते हुए युवा भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार बल्लेबाजी किया। उन्होंने मात्र 33 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली।

उनकी इस पारी के दौरान स्ट्राइक रेट 233.33 की रही। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की इस पारी की खूब प्रशंसा की जा रही है। वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़े,करवाचौथ पर बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती में लगाए चार चांद, एक से बढ़कर एक लुक में आईं नजर, तस्वीरें देख मचल जाएगा मन

जानिए मैच का हाल

Rinku Singh
Rinku Singh

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) का पहला कॉर्टर फाइनल उत्तर प्रदेश और पंजाब (UP vs PUN) के मध्य हुआ। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने पहले बलेबाज़ी करते हुए,रिंकू सिंह (Rinku Singh) के 33 गेंदों में 77 रन की तेजतर्रार नाबाद पारी की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। पंजाब की ओर से हरप्रीत बरार और सिद्धार्थ कौल को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने नेहल वधेरा की 52 रन और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान की बदौलत 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 170 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। वहीं उत्तर प्रदेश की ओर से मोहसिन खान को सर्वाधिक 3 विकेट मिलें। 52 रन की मैच जीतूँ पारी खेलने वाले नेहल वधेरा को प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।

यह भी पढ़े,,भुवनेश्वर कुमार का मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर, पंजाब के खिलाफ कंजूसी से रन देकर झटके इतने विकेट, टीम इंडिया में होगी एंट्री!