Posted inक्रिकेट

“6,4,4,4… रिंकू सिंह का राजस्थान पर कहर! 23 गेंदों में मचाई तबाही, हार के मुंह से छीन लिया जीत

Rinku-Singh-Wreaked-Havoc-On-Rajasthan

Rinku Singh : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह दबाव में कितना खतरनाक साबित हो सकते हैं। राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में रिंकू ने सिर्फ 23 गेंदों में तहलका मचा दिया। जब KKR को जीत के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी, तब उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी कर राजस्थान के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। उनकी इस पारी की बदौलत KKR ने हार के मुंह से जीत छीन ली।

Rinku Singh की धुआंधार बल्लेबाजी

रिंकू सिंह (Rinku Singh) की यह पारी टीम के लिए गेम-चेंजर साबित हुई। उन्होंने 23 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। जब वह बल्लेबाजी के लिए आए, तब कोलकाता को जीत के लिए तेजी से रन बनाने की जरूरत थी।

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने इस मुश्किल समय में पहले धैर्य से काम लिया और उसके बाद उन्होंने न केवल स्ट्राइक रोटेट की, बल्कि चौकों-छक्कों की बारिश कर राजस्थान के गेंदबाजों को हिला दिया और केकेआर को एक असंभव सी जीत दिला दी।

फिनिशर के रूप में उभरे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी इस पारी से साबित कर दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिलाने की क्षमता रखते हैं। जब टीम को आखिरी ओवरों में तेज रन बनाने की जरूरत थी, तब उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया।

यह पारी रिंकू सिंह (Rinku Singh) के करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक रही और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए वह एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। इस पारी से उन्होंने केकेआर के फैंस को भी बता दिया कि वो उन पर भरोसा कर सकते हैं।

मैच का पूरा हाल

रिंकू सिंह (Rinku Singh) का यह जलवा आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देखने को मिला। इस मैच में RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 54 रन की पारी खेली।

जवाब में KKR ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम के लिए नितीश राणा ने 48 रन* और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 42 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version