Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इंडिया का त्यौहार कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इन सब के बीच आईपीएल में खेली गई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की एक तूफानी पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिसमें उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए 128 रन जड़ डाले थे। तो आइए जानते हैं पंत की इस पारी के बारे में विस्तार से….
Rishabh Pant ने 63 गेंदों में बनाए 128 रन
दरअसल, हम ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की आईपीएल की जिस पारी की बात कर रहे हैं वो साल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली गई थी। आपको बता दें, आईपीएल के इस सीजन में 42वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम पर खेला गया था। इस मैच में पंत इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। पंत ने 56 गेंदों पर अपना शतक जड़ा और फिर 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाकर दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 ओवर में 187/5 का स्कोर बनाने में मदद की।
यह भी पढ़ें; दिल्ली कैपिटल्स ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान! केएल राहुल (उपकप्तान), फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल…..
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने पंत (Rishabh Pant) की शतकीय पारी के बदौलत 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी केन विलियमसन की टीम ने 18.5 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मैच नौ विकेट से जीत लिया था।
203.17 की स्ट्राइक रेट से बोला हमला
पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में अपनी 128 रनों की नाबाद पारी में 15 चौके और सात छक्के जड़े थे। इस दौरान वह 203.17 की स्ट्राइक रेट से खेले थे। मगर उनका यह स्कोर सिर्फ रिकॉर्ड्स में ही अपनी जगह दर्ज करा सका। शानदार पारी खेलने के बावजूद पंत की टीम को हैदराबाद के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस को बदलना पड़ा अपना कप्तान, रोहित नहीं इस दिग्गज को सौंपी गई कमान!