Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत पर है बुरी आत्मा का साया, पहले लॉर्ड्स और अब मैनचेस्टर में भी हुए चोटिल!

Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर जैसे किसी बुरी आत्मा का साया आ गया है। कभी मैदान पर बल्ले से तूफान मचाने वाले पंत एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और वो भी तब, जब उनकी वापसी को लेकर उम्मीदें परवान पर थीं। पहले लॉर्ड्स टेस्ट में और अब मैनचेस्टर में फिर से लगी गंभीर चोट ने मानो उनके ऊपर बुरी आत्मा का साया ला दिया हो।

मैनचेस्टर टेस्ट में चोटिल हुए  Rishabh Pant

भारत को चौथे टेस्ट के पहले ही दिन बड़ा झटका लगा जब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) गंभीर रूप से चोटिल होकर मैदान से बाहर हो गए। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करते समय इनसाइड एज उनके दाएं पैर पर लगा, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए बाहर गए।

उस समय पंत (Rishabh Pant) 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। चोट की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल स्टाफ ने पंत को गोल्फ कार्ट में बैठाकर पहले मैदान की मेडिकल फैसिलिटी और फिर स्कैन के लिए अस्पताल पहुंचाया। उनकी हालत देखते हुए टीम चिंतित है।

यह भी पढ़ें-लापता हुआ 50 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान, ATC से भी टुटा संपर्क, बड़ी होनहोनी की संभावना

लॉर्ड्स में भी लगी थी चोट, विकेटकीपिंग छोड़नी पड़ी थी

इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी पंत चोटिल हुए थे और उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। लगातार दो टेस्ट में चोटिल होना टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बनता जा रहा है।

पंत की चोट के कारण बैटिंग ऑर्डर और विकेटकीपिंग दोनों में फेरबदल करना पड़ेगा। टीम मैनेजमेंट को अब बैकअप विकेटकीपर को लेकर रणनीति पर फिर से सोचना पड़ सकता है। उनकी गैरमौजूदगी से मिडिल ऑर्डर की स्थिरता भी प्रभावित होगी।

 रिकॉर्ड्स के बीच बुरी किस्मत का साया

चोटों के बीच पंत ने इंग्लैंड में इतिहास रचते हुए 1000 टेस्ट रन पूरे किए। वह ऐसा करने वाले पहले विदेशी विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। मौजूदा सीरीज में उनके नाम 499 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

उन्होंने एमएस धोनी का एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा, लेकिन इन उपलब्धियों के बावजूद चोटों ने उनके सफर को बार-बार बाधित किया है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या पंत अपनी फिटनेस को लेकर टीम की उम्मीदों पर खरे उतर पाएंगे।

यह भी पढ़ें-चिकन बेचकर करोड़ों कमा रहे हैं एमएस धोनी! रांची में शुरू किया हाई-प्रोफाइल पोल्ट्री फार्म

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version