Rishabh Pant : टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले वर्ष दिसंबर महीने में कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए थे, उसके बाद से ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। ऋषभ पंत पिछले कुछ महीनों से अपना फिटनेस वापस पाने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादेमी में बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में ट्रेनिंग ले रहे है। इसी बीच उनके टीम इंडिया में वापसी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है,इस कहबर के अनुसार ऋषभ पंत जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते है।
टीम इंडिया में जल्द होगी Rishabh Pant की वापसी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के वापसी का इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है की ऋषभ पंत अब बहुत जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले है। एक वेबसाईट से बीसीसीआई अधिकारी ने बताया की उनकी फिटनेस में तेजी से सुधार हो रहा है। बीसीसीआई अधिकारी के अनुसार वह दिसंबर में होने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीरीज को मिस कर सकते है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो वह जनवरी में होने वाली भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज को में भारतीय टीम की ओर खेलते हुए दिखाई दे सकते है।
यह भी पढ़े,,“जीत तो गए लेकिन…”, इंग्लैंड से जीतकर भी भड़के रोहित शर्मा, टीम इंडिया की इस कमी पर सुनाई खरी-खोटी
शानदार रहा है Rishabh Pant का करियर

बेहद कम समय में अपनी खेल प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके आँकड़े शानदार रहे है,उन्होंने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.7 की औसत से 2271 रन बनाए है। वहीं वनडे में इन्होंने 30 मैचों की 26 पारियों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए है।
टी20 फॉर्मेट में 66 मैचों की 56 पारियों में 22.4 की औसत से 987 रन बनाए है। इनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में 5 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है। जबकि वनडे में इनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके है। टी20 में इन्होंने केवल 3 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।