Posted inक्रिकेट

ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से ढाया कहर, 110.60 के स्ट्राइक रेट से महज इतनी गेंदों में ठोके 125 रन

Rishabh Pant Hit 125 Runs In Just This Many Balls

भारतीय टीम (Team India) के तारणहार समान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए पिछला कुछ समय उतना ज्यादा अच्छा नहीं गुजरा है। दिसंबर 2022 में हुए भयानक सड़क एक्सीडेंट ने उनके क्रिकेट करियर पर लंबा ब्रेक लगा दिया। वह अपनी चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप, आईपीएल जैसे क्रिकेट के कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट नहीं खेल पाए। वहीं इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) जैसे बड़े मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इंग्लैंड में खेली गई एक पारी की एक बार फिर जमकर चर्चा हो रही है।

ऋषभ पंत ने ठोका जानदार छक्का

Rishabh Pant

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल के मैदान में हुआ था और भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना भी करना पड़ा था, ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रनों से जीता। भारत के तमाम बल्लेबाज इंग्लैंड की पिच पर बहुत ही ज्यादा संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की उन खतरनाक पिचों पर भी विरोधी गेंदबाजों के होश उड़ाए हैं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय तो अपनी चोट से उभर रहे हैं, लेकिन उनकी पुरानी पारियों को लोग बहुत मिस कर रहे हैं। ऐसी ही एक पारी उन्होंने इंग्लैंड में पिछले ही साल खेली थी, जब भारत का वनडे मैच इंग्लैंड के साथ खेला गया था। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने उस मैच टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते हुए अंग्रेजों को कुटा था। उन्होंने इस मैच में चौके और छक्कों की बारिश कर दी थी, इस पारी के बाद से ही ऋषभ पंत भारत के लिए मजबूत मिडिल ऑर्डर के खिलाड़ी बन चुके थे। क्योंकि वे पारी को तब संभालने आए थे जब 72 रन पर ही भारत ने अपने 4 अहम विकेट गवां दिए थे।

एक ही पारी में ठोके 16 चौके

Rishabh Pant

गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में 113 गेंदों का सामना करते हुए 110.60 के स्ट्राइक रेट से 125 रन ठोके थे, वहीं वे इस दौरान नाबाद भी रहे थे। उन्होंने इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के भी जड़े। अपनी इसी बेहतरीन पारी के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम को किसी फ़रिश्ते की तरह आकर जीत दिलाई थी। भारत ने इसी जीत के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली, जिसमें ऋषभ पंत का सर्वाधिक रहा। उन्हें इस पारी के चलते मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का भी खिताब दिया गया था।

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO : एशिया कप की तैयारी में कम पड़ा पैसा, पाई-पाई के लिए तरसा पाकिस्तान, हवाई जहाज में भीख मांगने को मजबूर हुए नागरिक 

राहुल द्रविड़ की हुई कोच पद से छुट्टी, इस दिग्गज को BCCI ने बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच

Exit mobile version