England Test Series : क्रिकेट फैंस के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली बहुचर्चित टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम इंडिया के नए कप्तान का नाम सामने आ रहा है, लेकिन चर्चा है कि इस बार न रोहित शर्मा, न जसप्रीत बुमराह… बल्कि कप्तानी की जिम्मेदारी ऐसे खिलाड़ी को दी जा रही है, जो कुछ महीने पहले मौत के मुंह से लौटकर आया है और अब मैदान पर वापसी के बाद अब वो टीम इंडिया का अगुआ बनने की तैयारी कर रहा है।
England Test Series के लिए बनेंगे कप्तान!
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है वो कोई और नहीं बल्कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। वही ऋषभ पंत, जिनका पिछले साल सड़क हादसे में बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था।
पंत के कार हादसे की तस्वीरें देखकर फैंस की रूह कांप गई थी। डॉक्टर तक उनकी हालत देखकर हैरान थे। ऐसा लग रहा था कि अब शायद मैदान पर उनकी वापसी नामुमकिन है। लेकिन पंत ने हार नहीं मानी और करीब एक साल तक दर्द, ऑपरेशन और रिहैब की जंग जीतकर फिर से मैदान पर लौटे।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच फिक्सिंग विवाद में फंसी टीम, BCCI ने मालिक पर लगाया बैन
मैदान पर लौटते ही किया कमाल
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम इंडिया की कमान संभालने की तैयारी में लगे पंत की वापसी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं रही। वापसी के बाद उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनाया गया है।
पंत की विकेट के पीछे वही पुरानी फुर्ती और बल्ले से वही पुराना तूफान देखने को मिल रहा है। सेलेक्टर्स ने भी उनकी हिम्मत और शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए कप्तान की जिम्मेदारी सौंपने का मन बना लिया है।
ऋषभ पंत की इस वापसी ने ना सिर्फ उनके चाहने वालों को गर्व से भर दिया है, बल्कि क्रिकेट दिग्गज भी उनकी जज़्बे को सलाम कर रहे हैं। हर कोई बस अब उन्हें टीम इंडिया की टेस्ट कैप्टन की जिम्मेदारी संभालते हुए देखना चाहता है।
फैंस बोले- असली शेर की वापसी
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान बनने की चर्चाएं शुरु होने के बाद ऋषभ पंत के फैंस काफी खुश हैं और हो भी क्यों नहीं ये उस खिलाड़ी की जीत है, जिसने मौत को भी मात दी है।
यह भी पढ़ें-अपने ही पिता से प्यार कर बैठी थीं ये एक्ट्रेस, शादी की जिद ने उजाड़ दी थी पूरी जिंदगी