Posted inक्रिकेट

Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत की नेटवर्थ, करोड़ों की गाड़ियां, ब्रांड डील्स और खुद की टीम

Rishabh Pant Net Worth
Rishabh Pant Net Worth

Rishabh Pant: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. चोटिल ऋषभ पंत की लंबे समय बाद बतौर उपकप्तान टीम में वापसी हुई है. वह इग्लैंड में लगी चोट के बाद से मैदान से दूर थे. लेकिन अब एक बार फिर पंत एक्शन में दिखाई देंगे. लेकिन इस वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी नेटवर्थ को लेकर चर्चा में हैं. आइए तो जानते हैं कितनी है भारतीय उपकप्तानी की कमाई और कहां-कहां से होती है?

कहां-कहां से होती है ऋषभ पंत की कमाई?

Rishabh Pant

साल 2025 ऋषभ पंत के लिए बेहद लकी रहा. लखनऊ ने उन्हें 27 करोड़ की मोटी रकम में टीम में शामिल किया था. वह 2025 में आईपीएल में खेलने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे. वहीं, ब्रांड एंडोर्समेंट से भी पंत अच्छा पैसा कमाते हैं. वह AdidasSGJSW SteelNoise जैसी बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर हैं. जिनके जरिये वह सलाना 20-25 करोड़ तक की कमाई करते हैं. रियल एस्टेट और बिजनेस में भी ऋषभ पंत ने पैसा लगाया हुआ है.

बीसीसीआई से कितनी मिलती है सैलरी? 

ऋषभ पंत को बीसीसीआई से सलाना 6 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है. वह  बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ‘ए’ ग्रेड में शामिल हैं. इसके अलावा उन्हें हर टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और हर टी20 मैच के लिए 3 लाख रूपये अलग से सैलरी मिलती है.

श्रेणी विवरण
नाम ऋषभ पंत
बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट ग्रेड ग्रेड A
वार्षिक सैलरी (BCCI से) ₹5 करोड़
टेस्ट मैच फीस ₹15 लाख प्रति मैच
वनडे मैच फीस ₹6 लाख प्रति मैच
टी20 मैच फीस ₹3 लाख प्रति मैच
आईपीएल सैलरी  27 करोड़ प्रति सीज़न
एंडोर्समेंट इनकम (अनुमानित) ₹8-10 करोड़ प्रतिवर्ष
कुल अनुमानित वार्षिक कमाई ₹25-30 करोड़ प्रति वर्ष

कार कलेक्शन 

ऋषभ पंत के पास शानदार कारों का कलेक्शन हैं. जिसमें उनके पास एक Mercedes-Benz GLC, Mercedes-Benz GLE, Ford Mustang and Audi A8 जैसी कारें लग्जरी कारें शामिल हैं. बता दें कि फोर्ड मस्टैंग: लगभग ₹2 करोड़, मर्सिडीज-बेंज जीएलई: लगभग ₹2 करोड़, ऑडी ए-8: ₹1.3 करोड़ और मर्सिडीज-बेंज जीएलसी करीब 75 लाख की है.

ऋषभ पंत की लग्जरी कारों की लिस्ट और उनकी कीमत

कार का नाम अनुमानित कीमत (भारतीय रुपये में) विवरण
Ford Mustang ₹2 करोड़ दमदार स्पोर्ट्स कार, 5.0L V8 इंजन के साथ
Mercedes-Benz GLE ₹2 करोड़ लग्जरी SUV, स्टाइल और कम्फर्ट का बेहतरीन मेल
Audi A8 ₹1.3 करोड़ प्रीमियम सेडान, हाई-एंड इंटीरियर और पावरफुल परफॉर्मेंस
Mercedes-Benz GLC ₹75 लाख मिड-रेंज लग्जरी SUV, एलिगेंट डिजाइन और टेक फीचर्स के साथ

इस टीम के मालिक हैं ऋषभ पंत

Rishabh Pant

28 साल के ऋषभ पंत ने जनवरी 2025 में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (WPBL) में अपनी टीम खरीदी, मुंबई पिकल पावर. उन्होंने स्विगी के साथ मिलकर इस टीम में निवेश किया. पंत ने ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी के साथ पिकलबॉल लीग में मोटा पैसा लगाया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिकलबॉल एक पैडल खेल होता है, जिसमें टेनिस, बैडमिंटन और पिंग-पोंग का मिश्रण होता है। इस टेनिस नेट में ही खेला जाता है. इस खेल को एकल या युगल में खेल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, ऋतुराज-पाटीदार को भी मिला मौका

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version