Rishabh Pant-Prithvi Shaw Return In Test Against England, Bcci Announced These 15-Member Team India

टीम इंडिया (Team India) अगले कुछ महीनों तक लगातार क्रिकेट खेलना है। फ़िलहाल वे एशिया कप 2023 में खेल रहे हैं। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज खेलनी है और फिर खेला जाएगा आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप। लगभग डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद नीली जर्सी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी मेजबानी भी करनी है।

ऑस्ट्रेलिया के छूटते ही नीली जर्सी वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद रोहित एंड कंपनी का एक लम्बा घरेलू सीजन चलेगा, जिनमें पहले उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलनी है और फिर अंग्रेजों की पांच टेस्ट मैचों में मेजबानी करनी है। लगातार मैच होने चलते आने वाले समय में टीम इंडिया में चोट या अन्य कारणों के चलते काफी साडी बदलाव नजर आने वाले हैं। साथ ही उन खिलाड़ियों की भी वापसी हो सकती है, जो लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

रोहित शर्मा को मिलेगा ब्रेक

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं और एक के बाद एक इतनी सारी श्रृंखलाओं में खेलने के बाद उन्हें ब्रेक की सख्त जरुरत होगी। ऐसे में चयनकर्ता अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का जिम्मा सौंप सकते हैं। रहाणे को कप्तानी का काफी अनुभव है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 2020 – 21 दौरे में भारतीय खेमे के नेतृव करते हुए टेस्ट श्रृंखला जीती थी। ऐसे में रहाणे, रोहित के बाद कप्तानी के मामले में चयनकर्ताओं की पहली पसंद होंगे।

हालांकि, रहाणे के लिए उनका हाल ही में वेस्टइंडीज दौरा अच्छा नहीं गया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में उन्होंने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन बनाए। मगर इस प्रतिष्ठित आईसीसी फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के लिए आई बुरी खबर, भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास

इन खिलाड़ियों की भी हो सकती है वापसी

Rishabh Pant
Rishabh Pant

रोहित शर्मा के ब्रेक पर होने के चलते चयनकर्ता ओपनिंग में कुछ नए विकल्पों को मौका दे सकते हैं। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करने के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं, लेकिन इनके अलावा हाल ही में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ की भी टीम में वापसी की संभावना है।

इसके अलावा पिछले लम्बे समय से बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के दौर से गुजर रहे ऋषभ पंत भी इस श्रृंखला के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऋषभ से वापसी से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिलेगी। आपको बता दें कि पंत का पिछले साल दिसंबर में भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ यह हो सकती है भारतीय स्क्वाड –

Team India
Team India

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी टीम के लिए आई बुरी खबर, भारतीय बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखाने वाले गेंदबाज ने लिया संन्यास