Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,6….ऋषभ पंत ने ट्रोलर्स को दिया बल्ले से जवाब, 2574 दिन बाद शतक जड़ आलोचकों की बोलती बंद

Rishabh-Pant-Replied-To-The-Trolls-With-His-Bat-Scoring-A-Century-After-2574-Days-Silenced-The-Critics

Rishabh Pant: आईपीएल 2025 का 70वां मुकाबला यानी लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच ने लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने बल्ले का सूखा मिटाया है। आपको बता दें, पंत के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ है। जिसकी वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर थे। लेकिन सीजन के अपने आखिरी मैच में उन्होंने जबरदस्त शतक जड़ सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है। तो आइए जानते हैं पंत की इस पारी के बारे में विस्तार से….

Rishabh Pant ने 2574 दिनों बाद जड़ा शतक

Rishabh Pant

आपको बता दें, आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने  एक यादगार पारी खेलते हुए अपने करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मुकाबले में पंत ने सिर्फ 54 गेंदों में तूफानी शतक पूरा किया। इसी के साथ वो लखनऊ के लिए सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है। इस शतक के साथ पंत ने आईपीएल में वापसी का शानदार ऐलान किया, जिसका फैंस को 2574 दिनों से इंतजार था। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इससे पहले पंत ने 2018 में अपना पहला आईपीएल शतक बनाया था।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट ने दिया पूरी टीम इंडिया को दर्द! टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कर बैठे खुद को घायल

खराब फॉर्म से जूझ रहे थे पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे थे। जिसके चलते वह आलोचकों के निशाने पर थे। पंत इस सीजन 12 पारियों में सिर्फ 151 रन ही बना पाए थे। इस मैच में उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे पंत ने पहले मिचेल मार्श के साथ 152 रनों की धमाकेदार साझेदारी की और फिर निकोलस पूरन के साथ मिलकर 49 रन जोड़े। पंत ने 61 गेंदों में नाबाद 118 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनकी इस विस्फोटक पारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

IPL करियर का जड़ा दूसरा शतक

आपको बता दें, इस मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक लंबे इंतजार के बाद आईपीएल में अपना दूसरा शतक जड़ दिया है। उनका पहला शतक 10 मई 2018 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। करीब 7 साल के अंतराल के बाद उन्होंने एक बार फिर बल्ले से धमाल मचाया। खास बात यह है कि आईपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले उनका सर्वोच्च स्कोर केवल 63 रन था और पूरे सीजन में वह सिर्फ एक अर्धशतक ही बना पाए थे। इस मुकाबले में शतक लगाकर पंत ने आलोचकों को जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: तूफान बनकर बरसे पृथ्वी शॉ, हर गेंद पर छक्का—सिर्फ 22 बॉल में शतक से मचाया तांडव

Exit mobile version