Posted inक्रिकेट

6,6,6,6,4,4,4,4…, ऋषभ पंत के बल्ले से हिली CSK, पीली जर्सी देखते ही मचाया कोहराम, सिर्फ इतनी सी गेंदों में कूटे 79 रन

Rishabh Pant Scored 79 Runs Against Csk In Ipl
Rishabh Pant scored 79 runs against CSK in IPL

Rishabh Pant : ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब लय में होते हैं तो अच्छे से अच्छे गेंदबाज उनके सामने पानी मांगते नजर आते हैं, खासकर आईपीएल में जब-जब सामने चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी आई, ऋषभ पंत का बल्ला तूफान बनकर बरसा। उन्होंने ऐसी पारी खेली कि गेंदबाजों के पसीने छूट गए।

चारों तरफ सिर्फ छक्के-चौकों की बरसात थी और स्टेडियम में शोर इतना कि सुनाई देना मुश्किल। हर फैन अपनी सीट से खड़ा हो गया, क्योंकि पंत का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा था।

CSK के गेंदबाजों की कर दी धुनाई

इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने महज़ 45 गेंदों पर ताबड़तोड़ 79 रन ठोक दिए। इस पारी में उनके बल्ले से 7 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके निकले। खास बात ये रही कि पंत ने हर बड़े गेंदबाज को निशाने पर लिया और लगातार बड़ी-बड़ी हिट्स जमाईं।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस पारी ने ना सिर्फ उनकी टीम को को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के फैंस को भी सांसत में डाल दिया। पंत ने यह बता दिया कि यदि वह लय में आ जाते हैं तो उनके सामने कोई भी टीम हो, घुटने पर ही होती है।

यह भी पढ़ें-हार के बाद कप्तान अक्षर पटेल को लगा दोहरा झटका, BCCI ने ठोका 12 लाख का जुर्माना

मैच डिटेल्स और नतीजा

दरअसल, ये मुकाबला 30 अप्रैल 2018 को दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 211 रन बनाया। जवाब में पंत ने महज़ 45 गेंदों में 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 79 रन ठोक डाले।

हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  इस विस्फोटक पारी के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) की टीम (वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स) 20 ओवर में 5 विकेट पर 198 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच हार गई।

Rishabh Pant की उस पारी की अब भी होती है चर्चा

भले ही दिल्ली डेयरडेविल्स उस दिन मुकाबला हार गई, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ये पारी आज भी फैंस के दिलों में बसी है। आईपीएल (IPL) के इतिहास में चेन्नई के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे धमाकेदार पारियों में से एक मानी जाती है।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की इस तूफानी पारी के बाद सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रिएक्शन आया था। फैंस ने पंत की बल्लेबाज़ी की तारीफ में जमकर मीम्स और पोस्ट शेयर किए। कई यूज़र्स ने लिखा था — “धोनी की टीम को ऐसा झटका सिर्फ पंत ही दे सकता है।”

यह भी पढ़ें-करूण नायर की पारी देख खुश हुए गौतम गंभीर, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का थमाया टिकट!

Exit mobile version