Rishabh Pant: टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 30 दिसंबर की सुबह मौत का पैगाम लेकर आई जब वह एक खौफनाक रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए। हालांकि उनकी किस्मत अच्छी रही और उनकी जान बच गई। उन्हें घटलास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच गई। बहरहाल उनका उपचार चल रहा है और वह रिकवर भी कर रहे हैं। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह टेबल टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
टेबल टेनिस खेलते नजर आए पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पिछले कुछ समय से मैदान से दूर हैं और उनका उपचार चल रहा है और वह रिकवर भी कर रहे हैं। इसकी जानकारी वह समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं। पिछले दिनों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह स्विमिंग पूल में बैसाखी के सहारे आहिस्ता-आहिस्ता चलते हुए दिखाई दिए थे।
इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम भी गए थे जहां उन्होंने बैठकर मैच का आनंद लिया था। साथ ही मैच के बाद वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ मुलाकात भी की थी। वहीं बीते दिन उन्होंने जिम करते हुए एक फोटो पोस्ट किया था। इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह टेबल टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए हैं।
यहां देखें वीडियो:
Rishabh Pant playing Table Tennis in NCA.
Comeback soon, Pant.pic.twitter.com/dpU9T7k4Bg
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2023
बाल-बाल बचे थे भारतीय क्रिकेटर
30 दिसंबर की सुबह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिल्ली से रुड़की अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन इसी दौरान उनकी आंख लग गई। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और कार में आग लग गई। ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ। हादसा इतना भयावह था कि क्रिकेटर की कार डिवाइडर से टकराने के बाद पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
एक्सीडेंट के बाद वहां के लोगों ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद से वह अस्पताल में हैं। पहले रुड़की और फिर देहरादून में उनका इलाज किया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई के कोलिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की सर्जरी भी हुई। बहरहाल वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।