Posted inक्रिकेट

मैदान में वापसी के लिए तैयार हुए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया कब लगाए चौके-छक्के 

Rishabh Pant ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया जल्द करेंगे मैदान में वापसी
Rishabh pant ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर बताया जल्द करेंगे मैदान में वापसी

Rishabh pant:महेंद्र सिंह धोनी के बाद अगर किसी विकेटकीपर की चर्चा भारतीय टीम में सबसे ज्यादा हुई है तो वह खिलाड़ी रहे हैं ऋषभ पंत। इस खिलाड़ी ने कम समय में ही शानदार प्रतिभा से एक खास पहचान बना ली थी। हालांकि पिछले साल हुए कार हादसे के बाद से ही यह खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल नहीं है और अस्पताल में भर्ती है। हर किसी को उस पल का इंतजार है कि कब ऋषभ पंत एक बार फिर से मैदान में वापसी करेंगे। हाल ही में अब ऋषभ पंत के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है जिसे खुद ऋषभ पंत ने बताई है।

ऋषभ पंत की चोट हो रही है ठीक

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत की सेहत को लेकर हाल ही में एक बड़ी जानकारी आई है। इस जानकारी को किसी और ने नहीं बल्कि इस खब्बू बल्लेबाज ने खुद भी है। दरअसल बीते दिनों जहां पंत(Rishabh pant) की रिहैब प्रक्रिया शुरू हो गई थी वहीं अब उन्होंने जिम जाना भी शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगा कर दी है। सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत ने अपने जिम की तस्वीर शेयर की है जिस पर बहुत ही शानदार शब्द लिखा हुआ है।

ऋषभ पंत ने शेयर की जिम की तस्वीर

ऋषभ पंत पूरी तरह से ठीक होकर वापसी कब करेंगे यह सवाल हर किसी के जेहन में है। हाल ही में अब इस खिलाड़ी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस बात का संदेश दे दिया है। बीते दिनों जहां यह खिलाड़ी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहा था वहीं अब उन्होंने जिम जाना शुरू कर दिया है। अपने जिम की तस्वीरों को जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने साझा किया है तब उसके बाद उनके चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं। हर किसी को यह उम्मीद है कि यह मजबूत खिलाड़ी बहुत जल्द मैदान में वापसी करेगा। सोशल मीडिया पर वह लगातार अपने सेहत से जुड़ी जानकारियों को अपने चाहने वालों के साथ साझा कर रहे हैं। उनके चाहने वाले अब बहुत ही बेसब्री से उनके मैदान पर आने की प्रतीक्षा करने लगे हैं।

Exit mobile version